ETV Bharat / state

ममता Vs सीबीआई: हरदा बोले- लोकतंत्र बचाने की लड़ाई में कांग्रेस दीदी के साथ - पश्चिम बंगाल

ममता का कहना है कि केंद्र की मोदी सरकार विपक्ष के नेताओं को निशाना बना रही है. तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं का उत्पीड़न किया जा रहा है.

kolkata police and CBI clash
author img

By

Published : Feb 4, 2019, 1:21 PM IST

Updated : Feb 4, 2019, 2:46 PM IST

देहरादून: ममता बनर्जी और CBI का मामला दिनों-दिन पेचीदा होता जा रहा है. पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में ममता बनर्जी का केंद्र सरकार के खिलाफ धरना जारी है. गौर हो कि शारदा चिटफंड घोटाले में सीबीआई के कोलकाता पुलिस कमिश्‍नर राजीव कुमार से पूछताछ करने की कोशिश के खिलाफ ममता धरने पर बैठी हैं. ममता के प्रदर्शन को विपक्षी दलों का भी साथ मिला है. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी खुला समर्थन दिया है.

पढ़ें- मार्कंडेय काटजू ने भगवान राम को बताया साधारण इंसान, कहा- गाय को माता बोलने वालों के दिमाग में गोबर

राहुल के समर्थन के एलान के साथ ही कांग्रेस महासचिव व उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत ने भी ममता बनर्जी को समर्थन देते हुए लिखा है कि लोकतंत्र और संविधान बचाने की लड़ाई में कांग्रेस ममता का साथ खड़ी है. उन्होंने राहुल गांधी के कंधे से कंधा मिलाकर चलने की बात भी कही है. वहीं दूसरे दल भी ममता बनर्जी के साथ खड़े नजर आ रहे हैं. अरविंद केजरीवाल, शरद पवार, लालू यादव, अखिलेश यादव ने भी ममता बनर्जी का समर्थन किया है.

undefined

पढ़ें- चमोली में आपदा प्रभावितों को बांटे गए 3 लाख रुपये के चेक, जल्द भवन निर्माण के दिए निर्देश

क्या है पूरा मामला?

दरअसल, सारदा चिट फंट घोटाले की जांच कर रही सीबीआई की 40 सदस्यीय टीम अचानक कोलकाता के पुलिस आयुक्त राजीव कुमार के घर छापा मारने पहुंच गई, लेकिन वहां पहले से मौजूद राज्य पुलिस के अफसरों ने उन्हें रोक दिया. इसी दौरान दोनों एजेंसियों के अफसरों के बीच धक्का-मुक्की भी हुई. नौबत यहां तक पहुंच गई कि सीबीआई की टीम के 5 लोगों को हिरासत में लेकर थाने ले जाया गया. हालांकि, करीब तीन घंटे बाद उन्हें छोड़ दिया गया लेकिन तबतक कोलकाता से दिल्ली तक हड़कंप मच गया था.

इस बीच ममता बनर्जी कुमार के घर पहुंचीं और सीबीआई पर बिना जानकारी दिए वहां आने का आरोप लगाया. वहीं सीबीआई का कहना था कि उनके पास सभी जरूरी कागजात मौजूद थे. ममता ने केंद्र सरकार व पीएम मोदी पर बंगाल सरकार का तख्तापलट की साजिश करने का आरोप लगाया और धरने पर बैठने का एलान किया. फिलहाल पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी कोलकाता के मेट्रो चैनल के पास 'संविधान बचाओ' धरने पर बैठी हैं.

undefined

ममता का कहना है कि केंद्र की मोदी सरकार विपक्ष के नेताओं को निशाना बना रही है. तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं का उत्पीड़न किया जा रहा है.

देहरादून: ममता बनर्जी और CBI का मामला दिनों-दिन पेचीदा होता जा रहा है. पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में ममता बनर्जी का केंद्र सरकार के खिलाफ धरना जारी है. गौर हो कि शारदा चिटफंड घोटाले में सीबीआई के कोलकाता पुलिस कमिश्‍नर राजीव कुमार से पूछताछ करने की कोशिश के खिलाफ ममता धरने पर बैठी हैं. ममता के प्रदर्शन को विपक्षी दलों का भी साथ मिला है. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी खुला समर्थन दिया है.

पढ़ें- मार्कंडेय काटजू ने भगवान राम को बताया साधारण इंसान, कहा- गाय को माता बोलने वालों के दिमाग में गोबर

राहुल के समर्थन के एलान के साथ ही कांग्रेस महासचिव व उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत ने भी ममता बनर्जी को समर्थन देते हुए लिखा है कि लोकतंत्र और संविधान बचाने की लड़ाई में कांग्रेस ममता का साथ खड़ी है. उन्होंने राहुल गांधी के कंधे से कंधा मिलाकर चलने की बात भी कही है. वहीं दूसरे दल भी ममता बनर्जी के साथ खड़े नजर आ रहे हैं. अरविंद केजरीवाल, शरद पवार, लालू यादव, अखिलेश यादव ने भी ममता बनर्जी का समर्थन किया है.

undefined

पढ़ें- चमोली में आपदा प्रभावितों को बांटे गए 3 लाख रुपये के चेक, जल्द भवन निर्माण के दिए निर्देश

क्या है पूरा मामला?

दरअसल, सारदा चिट फंट घोटाले की जांच कर रही सीबीआई की 40 सदस्यीय टीम अचानक कोलकाता के पुलिस आयुक्त राजीव कुमार के घर छापा मारने पहुंच गई, लेकिन वहां पहले से मौजूद राज्य पुलिस के अफसरों ने उन्हें रोक दिया. इसी दौरान दोनों एजेंसियों के अफसरों के बीच धक्का-मुक्की भी हुई. नौबत यहां तक पहुंच गई कि सीबीआई की टीम के 5 लोगों को हिरासत में लेकर थाने ले जाया गया. हालांकि, करीब तीन घंटे बाद उन्हें छोड़ दिया गया लेकिन तबतक कोलकाता से दिल्ली तक हड़कंप मच गया था.

इस बीच ममता बनर्जी कुमार के घर पहुंचीं और सीबीआई पर बिना जानकारी दिए वहां आने का आरोप लगाया. वहीं सीबीआई का कहना था कि उनके पास सभी जरूरी कागजात मौजूद थे. ममता ने केंद्र सरकार व पीएम मोदी पर बंगाल सरकार का तख्तापलट की साजिश करने का आरोप लगाया और धरने पर बैठने का एलान किया. फिलहाल पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी कोलकाता के मेट्रो चैनल के पास 'संविधान बचाओ' धरने पर बैठी हैं.

undefined

ममता का कहना है कि केंद्र की मोदी सरकार विपक्ष के नेताओं को निशाना बना रही है. तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं का उत्पीड़न किया जा रहा है.

FEED—FTP/ FISH

स्लग- बागेश्वर-पिथौरागढ़ की सीमा पर नीली क्रांति 
दिनांक- 04 फरवरी 2019
स्थान- बागेश्वर
रिपोर्ट- संतोष फुलारा

एंकर - बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिले के सीमावर्ती क्षेत्र में केन्द्र सरकार की नीली क्रांति चलेगी। इसके लिये भूमि का चयन कर लिया गया है। इसमें करीब 30 लाख की धनराशि खर्च होने का अनुमान है। 

वीओ- पर्वतीय क्षेत्रों से पलायन की समस्या को दूर करने और ग्रामीणों को घर पर ही रोजगार उपलब्ध कराने के लिये जिला प्रशासन ने ट्राउड रेशवेज की योजना तैयार की है। इस योजना को केन्द्र सरकार की महत्वकांक्षी नीली क्रांति योजना से जोड़ा गया है। योजना के लिये बागेश्वर जिला मुख्यालय से करीब 80 किलोमीटर दूर मंसूरी नगर के समीप रमाड़ी क्षेत्र का चयन किया गया है। बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिले की सीमा पर बनने वाली इस योजना को एक साल में पूरा किया जायेगा जिस पर करीब 30 लाख रूपये की धनराशि खर्च होने का अनुमान है। इस क्षेत्र में हिमालय से निकलने वाली रामगंगा नदी बागेश्वर और पिथौरागढ़ दो जिलों की सीमा का निर्धारण करती है। ट्राउड रेशवेज के लिये इसी नदी के पानी का उपयोग किया जायेगा। दरसल ट्राउड रेशवेज मत्स्य पालन की महत्वाकांक्षी योजना है। इस योजना में मछली की ट्राउड प्रजाति को पाला जायेगा। यह मछली तेजी से बढ़ती है और इसका साइज भी अन्य मछलियों के मुकाबले बड़ा होता है। योजना को लेकर ग्रामीण भी बेहद उत्साहित हैं।
बाइट-1- तेज सिंह कार्की, ग्रामीण।

वीओ- ट्राउड रेशवेज योजना को लेकर मत्स्य विभाग भी बेहद आशांन्वित है। जिला मत्स्य अधिकारी मनोज मियान के मुताबिक यह बागेश्वर और पिथौरागढ़ का हिमालयी क्षेत्र है। मौसम बेहद ठंडा होने के कारण अनाज उत्पादन की सभावना बेहद कम होती है। भेड़ पालन और अन्य पशुपालन ही ग्रामीणों का एकमात्र आजीविका का साधन है। ऐसे में इस योजना का लाभ दोनों जिलों के लोगों को मिलने की पूरी संभावना है।
बाइट-2- मनोज मियान, जिला मत्स्य अधिकारी।
-------------------------

Last Updated : Feb 4, 2019, 2:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.