देहरादून: बागियों के घर वापसी को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने एक बार फिर से द्वीट कर अपनी बात रखी है. हरीश रावत ने कहा कांग्रेस उन्हीं को पार्टी में शामिल कर रही है, जिनका स्वागत करने के लिए कार्यकर्ताओं की बाहें भी आगे बढ़ी हुई हैं.
हरीश रावत ने कहा कुछ विधायक और मंत्री कांग्रेस में शामिल होने के लिए बड़ी उत्सुकता एवं व जोर-शोर से हर संभव उपायों के साथ दरवाजा खटखटा रहे हैं, मगर हमारे दरवाजे बंद नहीं हैं, लेकिन कुछ लोग जिन्होंने भाजपा की कुगत की है, उनको कांग्रेस में लेने में हमें संकोच हो रहा है.
पढ़ें- हिमालय में लापता 11 पर्वतारोहियों के लिए सर्च अभियान जारी, एयरफोर्स चला रहा ऑपरेशन
हरीश रावत ने कहा जिन कार्यकर्ताओं ने 2017 में कांग्रेस को उबारा और इस लायक बनाया है कि कांग्रेस में आने के लिए भाजपा में भगदड़ मच गई है, उन कार्यकर्ताओं के हितों को भी देखना होगा. यहां हमारे पास चुनावी समर में विजय होने की संभावनाओं वाले लोग हैं, उन क्षेत्रों में हम उन कार्यकर्ताओं के हितों को संरक्षित करेंगे.
पढ़ें- लखमा पास पर SDRF को दिखे 5 शव, 11 लापता ट्रैकर्स के लिए चल रहा है रेस्क्यू
हरीश रावत ने कहा कांग्रेस पार्टी को अपने निष्ठावान कार्यकर्ताओं पर भरोसा है. उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा हम भाजपा नहीं है, जो पैसों के बूते दल-बदल करवाएं और अपने कार्यकर्ताओं का गला काटने में संकोच ना करें. हरीश रावत ने कहा कांग्रेस पार्टी उन्हीं लोगों को पार्टी में शामिल कर रही है, जिनके स्वागत के लिए कार्यकर्ताओं की बाहें भी आगे बढ़ी हुई हैं.