ETV Bharat / state

राजीव गांधी होते तो भारत विकसित देशों में शामिल होता- हरीश रावत - Seminar organized on the birth anniversary of Rajiv Gandhi

पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती के अवसर पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनको याद किया. इस अवसर पर उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश मुख्यालय में गोष्ठी का आयोजन किया गया. जिसमें पूर्व सीएम हरीश रावत समेत पार्टी के कई बड़े नेता शामिल रहे. हरीश रावत ने कहा कि अगर राजीव गांधी आज होते तो भारत विकसित देशों में होता.

Dehradun
राजीव गांधी की जयंती
author img

By

Published : Aug 20, 2021, 6:20 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश मुख्यालय में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती पर उनकी तस्वीर पर श्रद्धा-सुमन अर्पित किये. इस अवसर पर कांग्रेस की ओर से गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल, पूर्व सीएम हरीश रावत सहित अन्य कांग्रेसी नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए.

इस अवसर पर वक्ताओं ने राजीव गांधी के कार्यकाल में उनके द्वारा किए गए कार्यों पर अपने विचार व्यक्त किए. गोष्ठी में शामिल प्रदेश के पूर्व CM हरीश रावत ने कहा कि अगर आज राजीव गांधी जीवित होते, तो भारत विश्व के विकसित देशों की सूची में शामिल होता. उन्होंने राजीव गांधी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि दिवंगत राजीव गांधी एक अद्भुत व्यक्ति थे. उन्होंने कहा कि जिस तरह से उन्होंने देश को नई दृष्टि दी और आधुनिक भारत को खड़ा किया, उनके उस योगदान को कभी नहीं भुलाया जा सकता है.

राजीव गांधी की जयंती

ये भी पढ़ें: VIDEO: 'सद्भावना दिवस' पर ही आपस में भिड़े कांग्रेसी, हल्द्वानी में इस बात पर हुई तू-तू मैं-मैं

वहीं, वक्ताओं ने कहा कि राजीव गांधी ने हर वर्ग को सशक्त बनाया. राजीव गांधी को देश में संचार क्रांति लाने के रूप में भी याद किया जाता रहा है. वक्ताओं ने कहा कि राजीव गांधी ने देश के हर समाज का ध्यान रखा और एक उज्ज्वल भारत के रूप में हमें ला खड़ा किया. वहीं, राजीव गांधी की जयंती के अवसर पर कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय में एनएसयूआई की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन भी किया गया. इस दौरान 33 लोगों ने रक्तदान किया.

देहरादून: उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश मुख्यालय में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती पर उनकी तस्वीर पर श्रद्धा-सुमन अर्पित किये. इस अवसर पर कांग्रेस की ओर से गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल, पूर्व सीएम हरीश रावत सहित अन्य कांग्रेसी नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए.

इस अवसर पर वक्ताओं ने राजीव गांधी के कार्यकाल में उनके द्वारा किए गए कार्यों पर अपने विचार व्यक्त किए. गोष्ठी में शामिल प्रदेश के पूर्व CM हरीश रावत ने कहा कि अगर आज राजीव गांधी जीवित होते, तो भारत विश्व के विकसित देशों की सूची में शामिल होता. उन्होंने राजीव गांधी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि दिवंगत राजीव गांधी एक अद्भुत व्यक्ति थे. उन्होंने कहा कि जिस तरह से उन्होंने देश को नई दृष्टि दी और आधुनिक भारत को खड़ा किया, उनके उस योगदान को कभी नहीं भुलाया जा सकता है.

राजीव गांधी की जयंती

ये भी पढ़ें: VIDEO: 'सद्भावना दिवस' पर ही आपस में भिड़े कांग्रेसी, हल्द्वानी में इस बात पर हुई तू-तू मैं-मैं

वहीं, वक्ताओं ने कहा कि राजीव गांधी ने हर वर्ग को सशक्त बनाया. राजीव गांधी को देश में संचार क्रांति लाने के रूप में भी याद किया जाता रहा है. वक्ताओं ने कहा कि राजीव गांधी ने देश के हर समाज का ध्यान रखा और एक उज्ज्वल भारत के रूप में हमें ला खड़ा किया. वहीं, राजीव गांधी की जयंती के अवसर पर कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय में एनएसयूआई की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन भी किया गया. इस दौरान 33 लोगों ने रक्तदान किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.