मसूरी: एक निजी कार्यक्रम में शिरकत करने मसूरी पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने हिमाचल के बाद कर्नाटक की जीत को कांग्रेस के लिए अत्यधिक महत्वपूर्ण बताया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी लगातार अपने कार्य क्षेत्र में सुधार कर रही है, जिसके परिणाम स्वरूप कांग्रेस लगातार चुनाव जीत रही है. अब आगामी राज्यों के चुनाव होने हैं, जिसमें कांग्रेस योजनाबद्ध तरीके से चुनावी मैदान पर उतरेगी.
उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान व तेलंगाना में होने वाले चुनावों में कांग्रेस निश्चित तौर पर जीत हासिल करेगी. देश में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का असर साफ तौर पर देखा जा रहा है. तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में लोगों में राहुल गांधी के प्रति सेंटिमेंट दिखाई दिए थे. अब लोकसभा चुनाव में भी कांग्रेस बेहतर प्रदर्शन करेगी. वहीं, उससे पहले उत्तराखंड में होने वाले नगर निकाय के चुनाव में भी कांग्रेस का प्रदर्शन बेहतर रहेगा.
चुनावी मूड में रहते हैं पीएम: वहीं, जून महीने में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित दौरे को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री की यही खूबी है कि वो काम के मूड में रहें या न रहें पर वो हमेशा चुनावी मूड में रहते हैं. अगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तराखंड में विकास कार्यों को गति देने के लिए आ रहे हैं तो उत्तराखंड में उनका स्वागत है और अगर वो चुनाव के दृष्टिकोण से आ रहे हैं तो कांग्रेस पार्टी उनकी सेवा में तैयार है.
पार्टी में कोई कलह नहीं: वहीं, प्रदेश में पार्टी की अंतर्कलह पर हरीश रावत ने कहा कि, कांग्रेस में किसी तरीके की अंतर्कलह नहीं है. पार्टी के सभी नेता एकजुट होकर मजबूती के साथ चुनाव जीतने की रणनीति बना रहे हैं. हरिद्वार लोकसभा सीट पर भी पार्टी नेतृत्व जिसको टिकट देगी सभी लोग उसके लिए काम करेंगे. इसके साथ ही हरीश रावत ने इतना जरूर कह दिया कि लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी जिताऊ और टिकाऊ प्रत्याशी पर ही दांव लगाएगी ताकि पूर्व की घटनाओं को दोहराया ना जाए.
पढ़ें- सड़क, सोशल मीडिया और सियासत में छाये हरदा, कुछ ऐसा है अंदाज
धामी सरकार की गिनाईं विफलताएं: उधर, प्रदेश सरकार की विफलताओं को गिनाते हुए हरदा ने कहा कि, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की सरकार को हर मोर्चे पर विफल है. धामी सरकार पिछले साल का बजट ही खर्च नहीं कर पाई है और इस साल भी बजट खर्च करते हुए नजर नहीं आ रही है. सरकार के विकास कार्यों की रफ्तार बेहद धीमी है. मसूरी यमुना पेयजल पंपिंग योजना जहां 2018-19 में मसूरी की जनता को मिल जानी चाहिए थी वो 2023-24 में आकर जनता को मिल रही है. उन्होंने कहा कि उनकी सरकार में मसूरी यमुना पेयजल पंपिंग योजना के शुरुआती दौर पर सर्वे कराए जाने को लेकर दो करोड़ रुपए दिए गए थे. और यहां विकास के कार्य को लेकर भाजपा बीरबल की खिचड़ी बनाने का काम कर रही है.
पूर्व मुख्यमंत्री ने चारधाम यात्रा को लेकर भी सरकार को आड़े हाथों लिया. हरीश रावत ने यात्रा को लेकर सरकार के किए बड़े-बड़े दावों को पूरी तरीके फेल बताया. उन्होंने कहा कि 2022 की चारधाम यात्रा के इंतजामों को लेकर पिछले साल पुष्कर सिंह धामी की सरकार को बहुत शर्मिंदगी उठानी पड़ी थी और वो भगवान से प्रार्थना करते हैं कि इस साल ऐसा कुछ न हो.
पढ़ें- मोदी सरकार के 9 साल: देशभर में रैलियां करेंगे पीएम, उत्तराखंड के दौरे पर भी आएंगे
महंगाई कर रही हाहाकार: हरीश रावत ने कहा कि केंद्र में भाजपा की सरकार कई माध्यमों से महंगाई दर शून्य होने का प्रचार-प्रसार कर रही है लेकिन आज आमजन और गरीब लोगों की महंगाई ने कमर तोड़ दी है. तेल, चीनी, चावल, आटा, गेहूं और गैस सिलेंडर जैसी आम आदमी की रोजमर्रा की चीजें महंगी हो गई हैं. इसके साथ ही देश का किसान इस समय बदहाल है. वहीं उत्तराखंड में बेमौसम की बरसात और ओलावृष्टि ने किसानों का काफी नुकसान किया है, उनकी फसलें नष्ट हो गई हैं, गेंहू खराब हो गए, लेकिन पुष्कर सिंह धामी की सरकार ने किसानों को हुए नुकसान का आकलन नहीं किया और न ही कोई मुआवजा दिया. उन्होंने सीएम धामी से आग्रह किया कि वह गेहूं उचित मूल्य पर खरीदने के निर्देश जारी करें.