ETV Bharat / state

Helicopter Crash: हरीश रावत का सांकेतिक धरना स्थगित, AAP ने भी रद्द की प्रेस कॉन्फ्रेंस

तमिलनाडु के कुन्नूर में बुधवार को वायुसेना का एक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इसमें चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत (Bipin Rawat Helicopter Crash) अपने स्टाफ, सेना के उच्च अधिकारियों और परिवार के सदस्यों के साथ सवार थे. इस हादसे के बाद कांग्रेस और आप ने अपनी पीसी स्थगित कर दी है. वहीं, हरीश रावत ने भी अपना सांकेतिक धरना और काली पट्टी बांधकर विरोध जताने का कार्यक्रम स्थगित कर दिया है.

Harish Rawat protest postponed
हरीश रावत का सांकेतिक धरना स्थगित
author img

By

Published : Dec 8, 2021, 5:40 PM IST

देहरादूनः तमिलनाडु के कुन्नूर में वेलिंगटन आर्मी सेंटर में प्रशिक्षण के दौरान हुए हेलीकॉप्टर हादसे (indian army helicopter crash) में अभी तक 13 लोगों की मौत हो चुकी है. इस हेलीकॉप्टर में सीडीएस बिपिन रावत और उनकी पत्नी समेत सेना के कुछ उच्चाधिकारी भी सवार थे. इस हादसे (Helicopter Crash) के बाद हरीश रावत ने सांकेतिक धरना स्थगित कर दिया है. इसके साथ ही कांग्रेस ने अपनी प्रेस वार्ता भी स्थगित कर दी है, लेकिन राहुल गांधी के उत्तराखंड दौरे को लेकर जिला स्तरीय बैठक जारी है. उधर, आम आदमी पार्टी के नेता कर्नल अजय कोठियाल ने भी फ्री बिजली (ajay kothiyal pc on free electricity) मामले में बुलाई प्रेस वार्ता टाल दी है.

दरअसल, इस पत्रकार वार्ता को कांग्रेस प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव (Congress State Incharge Devendra Yadav), कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव वल्लभ, आलोक शर्मा को संयुक्त रूप से संबोधित करना था, लेकिन तमिलनाडु में हुई दुखद हेलीकॉप्टर दुर्घटना के बाद पत्रकार वार्ता को स्थगित कर दिया गया है. हालांकि, कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय में राहुल गांधी के दौरे को लेकर जिला स्तरीय बैठकों का दौर जारी है. मुख्यालय में राहुल गांधी के दौरे की तैयारियों को लेकर सभी जिलों की अलग-अलग बैठकें ली जा रही है.

ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड में CDS बिपिन रावत का हाल जानने को बेचैन हैं उनके परिजन, सोशल मीडिया पर दुआओं का दौर

इस बैठक में कांग्रेस प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव, सह प्रभारी दीपिका पांडे, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल समेत तमाम वरिष्ठ नेता मौजूद हैं. कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय में राहुल गांधी के दौरे (rahul gandhi visit to uttarakhand) की तैयारियों को लेकर आयोजित की जा रही बैठक में अभी पौड़ी जिले के बाद हरिद्वार जिले की बैठक जारी है. इसके बाद देहरादून जिले की बैठक का दौर आरंभ होने जा रहा है.

हरीश रावत का सांकेतिक धरना स्थगितः तमिलनाडु हेलीकॉप्टर हादसे के बाद हरिश रावत ने 9 दिसंबर यानी कल विधानसभा के बाहर अपना सांकेतिक धरना (Harish Rawat protest postponed) और काली पट्टी बांधकर विरोध जताने का कार्यक्रम स्थगित कर दिया है. हरदा का यह विरोध राज्य सरकार की ओर से गैरसैंण को लेकर टिप्पणी और राज्य के अंदर खनन किए जाने को लेकर था.

ये भी पढ़ेंः सेना का हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त: हादसे की कहानी, चश्मदीद की जुबानी

सेना का हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्तः तमिलनाडु कुन्नूर में वेलिंगटन आर्मी सेंटर में प्रशिक्षण के दौरान एक हेलीकॉप्टर होटल के पास दुर्घटनाग्रस्त (Bipin Rawat Helicopter Crash) हो गया. सैन्य हेलीकॉप्टर में CDS बिपिन रावत और उनकी पत्नी समेत 14 लोग सवार थे, जिसमें 13 लोगों की मौत हो गई. हालांकि, इसकी आधिकरिक घोषणा होनी बाकी है. सेना और पुलिस रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी है. भारतीय वायु सेना ने कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का आदेश दिया है.

देहरादूनः तमिलनाडु के कुन्नूर में वेलिंगटन आर्मी सेंटर में प्रशिक्षण के दौरान हुए हेलीकॉप्टर हादसे (indian army helicopter crash) में अभी तक 13 लोगों की मौत हो चुकी है. इस हेलीकॉप्टर में सीडीएस बिपिन रावत और उनकी पत्नी समेत सेना के कुछ उच्चाधिकारी भी सवार थे. इस हादसे (Helicopter Crash) के बाद हरीश रावत ने सांकेतिक धरना स्थगित कर दिया है. इसके साथ ही कांग्रेस ने अपनी प्रेस वार्ता भी स्थगित कर दी है, लेकिन राहुल गांधी के उत्तराखंड दौरे को लेकर जिला स्तरीय बैठक जारी है. उधर, आम आदमी पार्टी के नेता कर्नल अजय कोठियाल ने भी फ्री बिजली (ajay kothiyal pc on free electricity) मामले में बुलाई प्रेस वार्ता टाल दी है.

दरअसल, इस पत्रकार वार्ता को कांग्रेस प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव (Congress State Incharge Devendra Yadav), कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव वल्लभ, आलोक शर्मा को संयुक्त रूप से संबोधित करना था, लेकिन तमिलनाडु में हुई दुखद हेलीकॉप्टर दुर्घटना के बाद पत्रकार वार्ता को स्थगित कर दिया गया है. हालांकि, कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय में राहुल गांधी के दौरे को लेकर जिला स्तरीय बैठकों का दौर जारी है. मुख्यालय में राहुल गांधी के दौरे की तैयारियों को लेकर सभी जिलों की अलग-अलग बैठकें ली जा रही है.

ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड में CDS बिपिन रावत का हाल जानने को बेचैन हैं उनके परिजन, सोशल मीडिया पर दुआओं का दौर

इस बैठक में कांग्रेस प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव, सह प्रभारी दीपिका पांडे, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल समेत तमाम वरिष्ठ नेता मौजूद हैं. कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय में राहुल गांधी के दौरे (rahul gandhi visit to uttarakhand) की तैयारियों को लेकर आयोजित की जा रही बैठक में अभी पौड़ी जिले के बाद हरिद्वार जिले की बैठक जारी है. इसके बाद देहरादून जिले की बैठक का दौर आरंभ होने जा रहा है.

हरीश रावत का सांकेतिक धरना स्थगितः तमिलनाडु हेलीकॉप्टर हादसे के बाद हरिश रावत ने 9 दिसंबर यानी कल विधानसभा के बाहर अपना सांकेतिक धरना (Harish Rawat protest postponed) और काली पट्टी बांधकर विरोध जताने का कार्यक्रम स्थगित कर दिया है. हरदा का यह विरोध राज्य सरकार की ओर से गैरसैंण को लेकर टिप्पणी और राज्य के अंदर खनन किए जाने को लेकर था.

ये भी पढ़ेंः सेना का हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त: हादसे की कहानी, चश्मदीद की जुबानी

सेना का हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्तः तमिलनाडु कुन्नूर में वेलिंगटन आर्मी सेंटर में प्रशिक्षण के दौरान एक हेलीकॉप्टर होटल के पास दुर्घटनाग्रस्त (Bipin Rawat Helicopter Crash) हो गया. सैन्य हेलीकॉप्टर में CDS बिपिन रावत और उनकी पत्नी समेत 14 लोग सवार थे, जिसमें 13 लोगों की मौत हो गई. हालांकि, इसकी आधिकरिक घोषणा होनी बाकी है. सेना और पुलिस रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी है. भारतीय वायु सेना ने कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का आदेश दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.