देहरादून: उत्तराखंड से राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी, सांसद बनने के बाद से ही उत्तराखंड को कई बड़ी सौगातें दे चुके हैं. इसी कड़ी में रेल मंत्री ने नई दिल्ली से कोटद्वार और टनकपुर तक जनशताब्दी ट्रेन चलाने की मंजूरी दे दी है. जिसके लिए अनिल बलूनी काफी लंबे समय से प्रयास कर रहे थे. उनके इन प्रयासों को अब पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने भी सराहा है. हरीश रावत ने राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी की उत्तराखंड तारीफ करते हुए उन्हें ‘THANK YOU’ बोला है.
-
थैंक्यू #अनिल_बलूनी जी, आप अच्छी सोच के साथ अच्छे प्रयास कर रहे हो, धरती पर कितने आपके प्रयास उतर रहे हैं, मैं उस मूल्यांकन के साथ नहीं देखता हूं, मैं आपकी सोच के साथ देखता हूं और मैं आपकी सोच व समझ की कद्र करता हूं।
— Harish Rawat (@harishrawatcmuk) December 30, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">थैंक्यू #अनिल_बलूनी जी, आप अच्छी सोच के साथ अच्छे प्रयास कर रहे हो, धरती पर कितने आपके प्रयास उतर रहे हैं, मैं उस मूल्यांकन के साथ नहीं देखता हूं, मैं आपकी सोच के साथ देखता हूं और मैं आपकी सोच व समझ की कद्र करता हूं।
— Harish Rawat (@harishrawatcmuk) December 30, 2020थैंक्यू #अनिल_बलूनी जी, आप अच्छी सोच के साथ अच्छे प्रयास कर रहे हो, धरती पर कितने आपके प्रयास उतर रहे हैं, मैं उस मूल्यांकन के साथ नहीं देखता हूं, मैं आपकी सोच के साथ देखता हूं और मैं आपकी सोच व समझ की कद्र करता हूं।
— Harish Rawat (@harishrawatcmuk) December 30, 2020
पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव हरीश रावत ने ट्वीट कर अनिल बलूनी को थैंक्यू कहा है. अपने ट्वीट में हरीश रावत ने लिखा है कि ‘आप अच्छी सोच के साथ अच्छे प्रयास कर रहे हैं, धरती पर कितने आपके प्रयास उतर रहे हैं, मैं उस मूल्यांकन के साथ नहीं देखता हूं, मैं आपकी सोच के साथ देखता हूं और मैं आपकी सोच व समझ की कद्र करता हूं'
पढ़ें-उत्तराखंडः 31 जनवरी तक बढ़ाई गई अनलॉक गाइडलाइन, सुप्रीम कोर्ट के आदेश का भी हवाला
बता दें कि अनिल बलूनी ने 17 नवंबर 2020 को रेल मंत्री पीयूष गोयल को एक पत्र लिखा था. जिसमें उन्होंने दिल्ली से कोटद्वार और दिल्ली से टनकपुर तक जनशताब्दी ट्रेन चलाने का आग्रह किया था. रेल मंत्री ने अनिल बलूनी के आग्रह को स्वीकार कर लिया है. जल्द ही दोनों स्थानों के लिये दिल्ली से जन शताब्दी रेल शुरू होगी.