देहरादून/हल्द्वानीः राज्य स्थापना दिवस के मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेसी नेता हरीश रावत (Harish Rawat) ने लालकुआं में धरना दिया. इस दौरान आपदा पीड़ितों ने उनसे मुलाकात की. उनकी समस्या सुनने के बाद उन्होंने धरने पर बैठे-बैठे डीएम धीराज सिंह गर्ब्याल को फोन घुमा दिया और आपदा पीड़ितों के लिए व्यवस्था करने को कहा.
दरअसल, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत लालकुआं में तमाम कार्यकर्ताओं के साथ धरने पर डटे हुए थे. तभी उन्होंने बैठे-बैठे ही सीधे नैनीताल डीएम धीराज सिंह गर्ब्याल को फोन लगा दिया. उन्होंने डीएम से आपदा प्रभावित परिवारों के लिए रहने की व्यवस्था करने को कहा. उन्होंने कहा कि यहां पर सात परिवार स्कूल में रहने को मजबूर हैं. उनका आपदा में सब कुछ बह गया है. ऐसे में उनके लिए रहने की व्यवस्था की जाए.
ये भी पढ़ेंः हरीश रावत ने धारण किया 'मौन', सड़कों पर गड्ढों को बताया सरकार का आपराधिक कृत्य
गौर हो कि उत्तराखंड में बीते 17, 18 और 19 अक्टूबर को हुई बारिश ने काफी तबाई मचाई थी. सबसे ज्यादा नुकसान नैनीताल जिले में हुआ था. इस आसमानी आफत में कई लोग काल कवलित हो गए. जबकि, कई लोग बेघर हो गए. लोगों के खेत-खलिहान आदि सब आपदा की भेंट चढ़ गए. आपदा से प्रदेश को भारी क्षति पहुंची. हालांकि, शासन-प्रशासन की ओर से तत्काल आपदा प्रभावितों तक मदद पहुंचाने का प्रयास किया. अभी भी बेघर हो चुके लोगों के लिए व्यवस्था नहीं हो पाई है. जिसे लेकर विपक्ष लगातार हमलावर है.
ये भी पढ़ेंः आपदा राहत में ढिलाई पर नाराज हुए प्रदीप टम्टा, कुमाऊं में सैटेलाइट AIIMS को बताया झुनझुना