ETV Bharat / state

देवभूमि में चढ़ रहा होली का खुमार, खास अंदाज में दिखे हरदा - हरीश रावत ने होली मनाई

बीते दिन ही पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत जयहरीखाल में होली मिलन समारोह में शामिल हुए. जहां उन्होंने महिला होल्यार के साथ होली गीत गुनगुनाया. वहीं, आज हरदा ने होली मिलन समारोह का आयोजन किया. जिसमें उनका अलग ही अंदाज देखने को मिला.

harish rawat
हरीश रावत की होली
author img

By

Published : Mar 23, 2021, 8:57 PM IST

देहरादूनः प्रदेश में रंगों का त्योहार होली का खुमार चढ़ने लगा है. कई जगहों पर होली मिलन समारोह का आयोजन किया जा रहा है. इसी कड़ी में देहरादून के एक वेडिंग प्वाइंट में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने भी होली मिलन समारोह का आयोजन किया. जिसमें महिला कांग्रेस समेत यूथ कांग्रेस के कई पदाधिकारी और नेता शामिल हुए. इस मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत और उनके समर्थकों ने एक-दूसरे पर गुलाल लगाकर होली की खुशियां मनाई.

हरीश रावत की होली.

होली मिलने समारोह में होली के गीत और नृत्य भी प्रस्तुत किए गए. हरीश रावत ने प्रदेशवासियों को होली की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि होली एक खुशियों का त्योहार है. जो रंगों उल्लास और भाईचारे का प्रतीक है. उन्होंने कहा कि जिस तरह रंग सब को प्रफुल्लित करता है, उसी प्रकार से यह त्योहार सबके मन में खुशियां भर देता है. उन्होंने कहा कि इस अवसर पर वे सभी कांग्रेसजनों और प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं देते हैं.

ये भी पढ़ेंः होल्यार बने कांग्रेस महासचिव हरीश रावत, महिलाओं संग गाए होली गीत

सरकारी हेलीकॉप्टर और गार्ड ऑफ ऑनर की सलामी पर साधा निशाना
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने हेलीकॉप्टर के दुरुपयोग और गार्ड ऑफ ऑनर की सलामी को लेकर भी बीजेपी को निशाने पर लिया. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड ने इस बार फटाफट बीजेपी पर लठ बरसाए हैं. अब बीजेपी का कोई नेता अगली बार हेलीकॉप्टर का दुरुपयोग तो क्या सलामी का इस्तेमाल नहीं कर पाएगा.

देहरादूनः प्रदेश में रंगों का त्योहार होली का खुमार चढ़ने लगा है. कई जगहों पर होली मिलन समारोह का आयोजन किया जा रहा है. इसी कड़ी में देहरादून के एक वेडिंग प्वाइंट में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने भी होली मिलन समारोह का आयोजन किया. जिसमें महिला कांग्रेस समेत यूथ कांग्रेस के कई पदाधिकारी और नेता शामिल हुए. इस मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत और उनके समर्थकों ने एक-दूसरे पर गुलाल लगाकर होली की खुशियां मनाई.

हरीश रावत की होली.

होली मिलने समारोह में होली के गीत और नृत्य भी प्रस्तुत किए गए. हरीश रावत ने प्रदेशवासियों को होली की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि होली एक खुशियों का त्योहार है. जो रंगों उल्लास और भाईचारे का प्रतीक है. उन्होंने कहा कि जिस तरह रंग सब को प्रफुल्लित करता है, उसी प्रकार से यह त्योहार सबके मन में खुशियां भर देता है. उन्होंने कहा कि इस अवसर पर वे सभी कांग्रेसजनों और प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं देते हैं.

ये भी पढ़ेंः होल्यार बने कांग्रेस महासचिव हरीश रावत, महिलाओं संग गाए होली गीत

सरकारी हेलीकॉप्टर और गार्ड ऑफ ऑनर की सलामी पर साधा निशाना
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने हेलीकॉप्टर के दुरुपयोग और गार्ड ऑफ ऑनर की सलामी को लेकर भी बीजेपी को निशाने पर लिया. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड ने इस बार फटाफट बीजेपी पर लठ बरसाए हैं. अब बीजेपी का कोई नेता अगली बार हेलीकॉप्टर का दुरुपयोग तो क्या सलामी का इस्तेमाल नहीं कर पाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.