ETV Bharat / state

बिजली कटौती के विरोध में हरीश रावत का चिलचिलाती धूप में मौन व्रत, सरकार को घेरा - Harish Rawat on silent fast in sunlight

उत्तराखंड में इन दिनों बिजली संकट गहराता जा रहा है. घंटों तक बिजली कटौती से लोग परेशान हैं. वहीं, बिजली कटौती को लेकर विपक्ष सरकार को घेरने में जुटा है. इसी कड़ी में आज पूर्व सीएम हरीश रावत ने चिलचिलाती धूप में एक घंटे का मौन व्रत रखा. हरीश रावत ने कहा कि मेरे इस तप से उत्तराखंड का बिजली संकट कम हो, ऐसी कामना करता हूं.

Harish Rawat silent fast in the scorching sun
चिलचिलाती धूप में हरीश रावत का मौन व्रत
author img

By

Published : Apr 22, 2022, 3:39 PM IST

Updated : Apr 22, 2022, 4:12 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड में लगातार गहरा रहे बिजली संकट पर विपक्ष ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. इसी कड़ी में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत (Former Chief Minister Harish Rawat) आज चिलचिलाती धूप में 1 घंटे तक बिजली संकट के विरोध में मौन व्रत पर बैठे रहे.

उत्तराखंड में इन दिनों बिजली संकट (power crisis) अपने चरम पर है. सरकार से लगातार बिजली कटौती को लेकर सवाल किया जा रहा है. विपक्ष भी बिजली संकट पर मुखर होते दिख रहा है. विपक्ष लगातार सरकार को घेरने का काम कर रहा है.

चिलचिलाती धूप में हरीश रावत का मौन व्रत

विद्युत संकट को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Chief Minister Pushkar Singh Dhami) ने सचिवालय में संबंधित विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान सीएम ने बिजली कटौती को लेकर अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई. साथ ही अव्यवस्थाओं को सुधारने की बात कही.

ये भी पढ़ें: नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने धामी सरकार पर साधा निशाना, कहा- डंबल इंजन की सरकार फेल

वहीं, बिजली संकट को लेकर हरीश रावत राजपुर रोड स्थित अपने आवास पर सुबह 11 बजे से लेकर 12 बजे तक चिलचिलाती धूप में मौन व्रत पर बैठे रहे. उन्होंने इस संबंध में अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर जानकारी साझा की. हरीश रावत ने कहा कि सरकार को बिजली संकट को लेकर संवेदनशील होना पड़ेगा.

हरीश रावत ने कहा उनका 1 घंटे तक कड़ी धूप में बिजली संकट को लेकर मौन व्रत (Silent fast regarding power crisis) करना एक तरह की तपस्या ही है. मेरे 1 घंटे के इस तप से उत्तराखंड में बिजली संकट (power crisis in uttarakhand) कम हो, ऐसी कामना करते हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि कांग्रेस को बिजली सत्याग्रह (Electricity Satyagraha) के रूप में अभियान चलाना चाहिए और जो घंटों बिजली कटौती हो रही है, उसको लेकर सरकार से सवाल पूछना चाहिए.

देहरादून: उत्तराखंड में लगातार गहरा रहे बिजली संकट पर विपक्ष ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. इसी कड़ी में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत (Former Chief Minister Harish Rawat) आज चिलचिलाती धूप में 1 घंटे तक बिजली संकट के विरोध में मौन व्रत पर बैठे रहे.

उत्तराखंड में इन दिनों बिजली संकट (power crisis) अपने चरम पर है. सरकार से लगातार बिजली कटौती को लेकर सवाल किया जा रहा है. विपक्ष भी बिजली संकट पर मुखर होते दिख रहा है. विपक्ष लगातार सरकार को घेरने का काम कर रहा है.

चिलचिलाती धूप में हरीश रावत का मौन व्रत

विद्युत संकट को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Chief Minister Pushkar Singh Dhami) ने सचिवालय में संबंधित विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान सीएम ने बिजली कटौती को लेकर अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई. साथ ही अव्यवस्थाओं को सुधारने की बात कही.

ये भी पढ़ें: नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने धामी सरकार पर साधा निशाना, कहा- डंबल इंजन की सरकार फेल

वहीं, बिजली संकट को लेकर हरीश रावत राजपुर रोड स्थित अपने आवास पर सुबह 11 बजे से लेकर 12 बजे तक चिलचिलाती धूप में मौन व्रत पर बैठे रहे. उन्होंने इस संबंध में अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर जानकारी साझा की. हरीश रावत ने कहा कि सरकार को बिजली संकट को लेकर संवेदनशील होना पड़ेगा.

हरीश रावत ने कहा उनका 1 घंटे तक कड़ी धूप में बिजली संकट को लेकर मौन व्रत (Silent fast regarding power crisis) करना एक तरह की तपस्या ही है. मेरे 1 घंटे के इस तप से उत्तराखंड में बिजली संकट (power crisis in uttarakhand) कम हो, ऐसी कामना करते हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि कांग्रेस को बिजली सत्याग्रह (Electricity Satyagraha) के रूप में अभियान चलाना चाहिए और जो घंटों बिजली कटौती हो रही है, उसको लेकर सरकार से सवाल पूछना चाहिए.

Last Updated : Apr 22, 2022, 4:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.