ETV Bharat / state

Harish Rawat Protest: गांधी पार्क में हरीश रावत का मौन व्रत, जोशीमठ प्रभावितों के लिए मांगा कंपनसेशन - Harish Rawat Protest

जोशीमठ मामले को लेकर हरीश रावत ने देहरादून के गांधी पार्क में मौन उपवास (Harish Rawat maun vrat in Gandhi Park) शुरू कर दिया है. हरीश रावत पीड़ितों को मुआवजे के ऐलान की मांग कर रहे हैं. हरीश रावत ने कहा कि जोशीमठ में बिना मुआवजे के ही ध्वस्तीकरण की कार्रवाई (Demolition without compensation in Joshimath) की जा रही है.

Etv Bharat
गांधी पार्क में हरीश रावत ने शुरू किया मौन व्रत
author img

By

Published : Jan 11, 2023, 12:57 PM IST

गांधी पार्क में हरीश रावत ने शुरू किया मौन व्रत

देहरादून: पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत देहरादून के गांधी (Former Chief Minister Harish Rawat) पार्क में महात्मा गांधी की प्रतिमा के नीचे मौन उपवास (Harish Rawat maun vrat in Gandhi Park) पर बैठे. हरीश रावत जोशीमठ आपदा को लेकर सरकार के अब तक के कदम के प्रति अपना विरोध दर्ज कराने के लिए सांकेतिक उपवास पर बैठे हैं. हरीश रावत आज एक घंटे का उपवास रखकर सरकार के खिलाफ अपना विरोध दर्ज करा रहे हैं. इस दौरान उनके साथ पूर्व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल, पूर्व विधायक मनोज रावत समेत तमाम कांग्रेस नेता मौजूद रहे.

गांधी पार्क में मौन उपवास पर बैठे हरीश रावत ने कहा कि जोशीमठ में बिना मुआवजे के ही ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की जा रही है. हरीश रावत ने कहा बिना कोई वैकल्पिक व्यवस्था किए जोशीमठ के दो होटलों को गिराने के आदेश दिये गये हैं. इसके साथ ही जोशीमठ के कई और घर भी इसके लिए चिन्हित किये गये हैं. हरीश रावत ने कहा कि पहले सरकार को आपदा प्रभावितों की मदद करनी चाहिए. पीड़ितों के लिए मुआवजे की घोषणा करनी चाहिए. उसके बाद आगे की कार्रवाई की जानी चाहिए.
पढे़ं- लोगों के विरोध के चलते नहीं हुआ होटलों का ध्वस्तीकरण, बुधवार को तोड़ी जाएंगी खतरनाक इमारतें

723 पहुंची दरार वाले भवनों की संख्या, 86 असुरक्षित: जोशीमठ में असुरक्षित भवनों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. मंगलवार को प्रशासन द्वारा 45 भवन और चिन्हित किए गए थे. इस तरह से अब तक कुल 723 भवन असुरक्षित चिन्हित किए जा चुके हैं. इनमें से 86 भवनों को पूरी तरह से असुरक्षित घोषित कर लाल निशान लगा दिए गए हैं. जल्द ही इन भवनों को ढहाने की कार्रवाई शुरू होगी.

पढे़ं- जोशीमठ में आज ढहाए जाएंगे असुरक्षित भवन, होटल मालिक धरने पर बैठे, CM ने दिया एक माह का वेतन

462 परिवार विस्थापित किये गये: चमोली जिला प्रशासन की ओर से अब तक 462 परिवारों को अस्थायी रूप से विस्थापित किया जा चुका है. मंगलवार को 381 लोगों को उनके घरों से सुरक्षित ठिकानों पर शिफ्ट किया गया. जबकि इससे पहले 81 परिवारों को शिफ्ट किया गया था. प्रशासन की ओर से अब तक विभिन्न संस्थाओं-भवनों में कुल 344 कमरों का अधिग्रहण किया गया है. इनमें 1425 लोगों को ठहराने की व्यवस्था की गई है.

गांधी पार्क में हरीश रावत ने शुरू किया मौन व्रत

देहरादून: पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत देहरादून के गांधी (Former Chief Minister Harish Rawat) पार्क में महात्मा गांधी की प्रतिमा के नीचे मौन उपवास (Harish Rawat maun vrat in Gandhi Park) पर बैठे. हरीश रावत जोशीमठ आपदा को लेकर सरकार के अब तक के कदम के प्रति अपना विरोध दर्ज कराने के लिए सांकेतिक उपवास पर बैठे हैं. हरीश रावत आज एक घंटे का उपवास रखकर सरकार के खिलाफ अपना विरोध दर्ज करा रहे हैं. इस दौरान उनके साथ पूर्व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल, पूर्व विधायक मनोज रावत समेत तमाम कांग्रेस नेता मौजूद रहे.

गांधी पार्क में मौन उपवास पर बैठे हरीश रावत ने कहा कि जोशीमठ में बिना मुआवजे के ही ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की जा रही है. हरीश रावत ने कहा बिना कोई वैकल्पिक व्यवस्था किए जोशीमठ के दो होटलों को गिराने के आदेश दिये गये हैं. इसके साथ ही जोशीमठ के कई और घर भी इसके लिए चिन्हित किये गये हैं. हरीश रावत ने कहा कि पहले सरकार को आपदा प्रभावितों की मदद करनी चाहिए. पीड़ितों के लिए मुआवजे की घोषणा करनी चाहिए. उसके बाद आगे की कार्रवाई की जानी चाहिए.
पढे़ं- लोगों के विरोध के चलते नहीं हुआ होटलों का ध्वस्तीकरण, बुधवार को तोड़ी जाएंगी खतरनाक इमारतें

723 पहुंची दरार वाले भवनों की संख्या, 86 असुरक्षित: जोशीमठ में असुरक्षित भवनों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. मंगलवार को प्रशासन द्वारा 45 भवन और चिन्हित किए गए थे. इस तरह से अब तक कुल 723 भवन असुरक्षित चिन्हित किए जा चुके हैं. इनमें से 86 भवनों को पूरी तरह से असुरक्षित घोषित कर लाल निशान लगा दिए गए हैं. जल्द ही इन भवनों को ढहाने की कार्रवाई शुरू होगी.

पढे़ं- जोशीमठ में आज ढहाए जाएंगे असुरक्षित भवन, होटल मालिक धरने पर बैठे, CM ने दिया एक माह का वेतन

462 परिवार विस्थापित किये गये: चमोली जिला प्रशासन की ओर से अब तक 462 परिवारों को अस्थायी रूप से विस्थापित किया जा चुका है. मंगलवार को 381 लोगों को उनके घरों से सुरक्षित ठिकानों पर शिफ्ट किया गया. जबकि इससे पहले 81 परिवारों को शिफ्ट किया गया था. प्रशासन की ओर से अब तक विभिन्न संस्थाओं-भवनों में कुल 344 कमरों का अधिग्रहण किया गया है. इनमें 1425 लोगों को ठहराने की व्यवस्था की गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.