डोईवाला: उत्तराखंड में आप के 70 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने की घोषणा के बाद उत्तराखंड की सियासत गरमा गई है. ‘आप’ की घोषणा के बाद आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी शुरू हो गया है. इसी कड़ी में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने भी आम आदमी पार्टी पर तंज कसा है. हरीश रावतने कहा उत्तराखंड की तुलना दिल्ली से नहीं की जा सकती, किसी भी पार्टी को उत्तराखंड को समझने में समय लगेगा.
हरीश रावत डोईवाला विधानसभा के धन्याड़ी क्षेत्र में कांग्रेस द्वारा आयोजित महिला सम्मान समारोह के कार्यक्रम में पहुंचे थे. जहां उन्होंने आम आदमी पार्टी पर निशान साधा. पूर्व सीएम हरीश रावत से जब दिल्ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की डोईवाला विधानसभा में सरकारी स्कूलों की बदहाली पर पूछा गया तो उन्होंने कहा उत्तराखंड के सरकारी स्कूलों की बदहाली जग हाजिर है.
ये भी पढ़ें: कुंभ, कोरोना और 'हिफाजत', उत्तराखंड पुलिस के लिए बड़ी चुनौती
कार्यक्रम आयोजक और रायपुर क्षेत्र से जिला पंचायत सदस्य अश्विनी बहुगुणा और कांग्रेस नेता रमेश सोलंकी से कहा कि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की डोईवाला विधानसभा के पहाड़ी क्षेत्रों में सड़कों का बुरा हाल है. लोगों को इन सड़कों की वजह से तमाम दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने कहा जब मुख्यमंत्री की विधानसभा की सड़कों की हालत खस्ता हाल है तो अन्य जगहों का क्या हाल होगा.