ETV Bharat / state

51 दिनों से धरने पर बैठे 108 के पूर्व कर्मचारियों को समर्थन देने पहुंचे हरीश रावत, किया उपवास - 108 पूर्व कर्मचारी धरना

पूर्व कर्मचारियों के धरने को समर्थन देने पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत धरना स्थल पहुंचे. जहां उन्होंने धरने पर बैठे 108 सेवा के पूर्व कर्मचारियों का समर्थन किया. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार को इनकी समस्याओं का जल्द समाधान करना चाहिए.

धरने पर बैठे हरीश रावत
author img

By

Published : Jun 19, 2019, 11:23 PM IST

देहरादून: मांगों को लेकर बीते 51 दिनों से 108 एंबुलेंस सेवा के पूर्व कर्मचारी धरने पर बैठे हुए हैं. लेकिन सरकार ने अबतक इनकी मांगों को नहीं माना है. वहीं इन पूर्व कर्मचारियों के धरने को समर्थन देने पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत धरना स्थल पहुंचे. इस दौरान उन्होंने आंदोलनरत पूर्व कर्मचारियों के समर्थन में सांकेतिक उपवास रखा.

धरने पर बैठे हरीश रावत

उपवास के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि 108 सेवा के पूर्व कर्मचारियों के लिए वे धरना स्थल पर आए हैं. उन्होंने कहा कि डायबिटीज होने के कारण वे ज्यादा देर तक उपवास नहीं रख सकते. सरकार पर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि सरकार 108 सेवा के पूर्व कर्मचारी की मांगों पर कर्तव्य का पालन नहीं कर रही है. प्रदेश सरकार को इनकी समस्याओं का जल्द समाधान करना चाहिए.

पढे़ं-गुप्ता बंधुओं के बेटों की शादी में बतौर उपहार दिए जाएंगे स्थानीय उत्पाद, यहां हो रहे हैं ये गिफ्ट तैयार

हरीश रावत ने कहा कि उन्हें खुशी है कि विधायक मनोज रावत और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल विधानसभा सत्र के दूसरे दिन सांकेतिक रूप से सीढ़ियों पर बैठकर उपवास व धरना देंगे. जिससे धरने पर बैठे 108 सेवा के पूर्व कर्मचारियों की मांगों पर सरकार को आईना दिखाया जा सके. बता दें कि इससे पूर्व भी हरीश रावत धरना स्थल पर पहुंचे थे और कर्मचारियों की मांगों को जायज ठहराया था.

देहरादून: मांगों को लेकर बीते 51 दिनों से 108 एंबुलेंस सेवा के पूर्व कर्मचारी धरने पर बैठे हुए हैं. लेकिन सरकार ने अबतक इनकी मांगों को नहीं माना है. वहीं इन पूर्व कर्मचारियों के धरने को समर्थन देने पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत धरना स्थल पहुंचे. इस दौरान उन्होंने आंदोलनरत पूर्व कर्मचारियों के समर्थन में सांकेतिक उपवास रखा.

धरने पर बैठे हरीश रावत

उपवास के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि 108 सेवा के पूर्व कर्मचारियों के लिए वे धरना स्थल पर आए हैं. उन्होंने कहा कि डायबिटीज होने के कारण वे ज्यादा देर तक उपवास नहीं रख सकते. सरकार पर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि सरकार 108 सेवा के पूर्व कर्मचारी की मांगों पर कर्तव्य का पालन नहीं कर रही है. प्रदेश सरकार को इनकी समस्याओं का जल्द समाधान करना चाहिए.

पढे़ं-गुप्ता बंधुओं के बेटों की शादी में बतौर उपहार दिए जाएंगे स्थानीय उत्पाद, यहां हो रहे हैं ये गिफ्ट तैयार

हरीश रावत ने कहा कि उन्हें खुशी है कि विधायक मनोज रावत और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल विधानसभा सत्र के दूसरे दिन सांकेतिक रूप से सीढ़ियों पर बैठकर उपवास व धरना देंगे. जिससे धरने पर बैठे 108 सेवा के पूर्व कर्मचारियों की मांगों पर सरकार को आईना दिखाया जा सके. बता दें कि इससे पूर्व भी हरीश रावत धरना स्थल पर पहुंचे थे और कर्मचारियों की मांगों को जायज ठहराया था.

Intro:पूर्व मुख्यमंत्री और ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय महासचिव हरीश रावत ने 108 कर्मियों की मांगों के समर्थन में अपराह्न 2 बजे तक सांकेतिक उपवास रखा। हालांकि डायबिटीज होने की वजह से हरीश रावत का सांकेतिक उपवास भले ही कुछ देर के लिए रहा, मगर परेड ग्राउंड स्थित धरना स्थल पर पहुंचने के बाद हरीश रावत ने 108 सेवा के पूर्व कर्मचारियों की मांगों को जायज़ ठहराते हुए उनमे उम्मीद की किरण जगा दी।
summary- बीते 51 दिनों से समान वेतनमान व समायोजित करने की मांग को लेकर धरने पर बैठे 108 एंबुलेंस सेवा के पूर्व कर्मचारी के समर्थन में आज पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव हरीश रावत पहुंचे इस दौरान उन्होंने आंदोलनरत पूर्व कर्मियों के साथ सांकेतिक उपवास रखा।


Body: उपवास के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि 108 सेवा के पूर्व कर्मचारियों के प्रति अपनी तकलीफ जाहिर करने के लिए वो धरना स्थल पर आए हैं और इसलिए उन्होंने उपवास लेने का निर्णय लिया है हालांकि डायबिटिक होने के कारण ज्यादा देर तक उपवास नहीं रख सकते लेकिन सरकार 108 सेवा के पूर्व कर्मचारी की मांगों पर अपने कर्तव्य का पालन नहीं कर रही है। भाजपा सरकार को इनकी समस्याओं का जल्द समाधान करना चाहिए। पूर्व में 108 सेवा में कार्य कर चुके आंदोलनरत कर्मियों की तरह दूसरों लोगों से भी इस सेवा में काम लिया जा रहा है। फर्क सिर्फ इतना है कि जो वेतन इन्हें मिलता था वह वेतन नहीं कर्मियों को नहीं देना चाहते। ऐसे में सरकार नए कर्मचारियों का शोषण करेगी और पुराने कर्मचारियों को लात मारकर भूखा मरने के लिए छोड़ देगी। भाजपा इनके साथ अन्याय करने में लगी भी है ।हरीश रावत ने कहा कि उन्हें खुशी है कि विधायक मनोज रावत और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल विधानसभा सत्र के दूसरे दिन सांकेतिक रूप से सीढ़ियों में बैठकर उपवास व धरना देंगे। ताकि धरने पर बैठे 108 सेवा के पूर्व कर्मचारियों की मांगों पर सरकार को आईना दिखाया जा सके।

बाईट-हरीश रावत,पूर्व सीएम


Conclusion:गौरतलब है कि इससे पूर्व भी हरीश रावत धरना स्थल पर पहुंचे थे और कर्मचारियों की मांगों को जायज ठहराया था। बुधवार को हरदा ने 108 सेवा के पूर्व कर्मचारियों के समर्थन में सांकेतिक उपवास रखा, धरना स्थल मे उनके साथ केदारनाथ विधायक मनोज रावत और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल भी शामिल रहे
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.