ऋषिकेश: पंजाब निकाय चुनाव में मिली जीत के बाद पंजाब कांग्रेस प्रभारी हरीश रावत काफी खुश दिखाई दिए. इस दौरान हरीश रावत ने कहा कि किसान आंदोलन की वजह से पंजाब में भाजपा की दुर्दशा हुई है. उन्होंने कहा आने वाले समय में युवा सत्ता में परिवर्तन जरूर करेंगे, क्योंकि भाजपा की नीतियां देश को बर्बाद करने वाली हैं.
ऋषिकेश के चंद्रेश्वर नगर में आज राजभर संगठन के द्वारा राजा सुहेलदेव की 18 वीं जयंती महोत्सव का आयोजन किया गया. इस आयोजन में उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत भी पहुंचे थे. जहां उन्होंने पंजाब निकाय चुनाव को लेकर बात की. उन्होंने कहा जिस तरह से कांग्रेस ने पंजाब में बड़ी जीत हासिल की है उससे पता चलता है कि आज की जनता परिवर्तन के मूड में है.
पढ़ें- उत्तराखंड कांग्रेस ने लॉन्च किया 'ज्वाइन कांग्रेस सोशल मीडिया' कैंपेन
उन्होंने कहा कि देश के युवा बहुत जल्द ही सत्ता परिवर्तन करेंगे. एक बार फिर कांग्रेस की सरकार देश में बनेगी. उन्होंने पंजाब की जीत पर बोलते हुए कहा कि जिस तरह से दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन की उपेक्षा सरकार ने की, ये उसी का नतीजा है कि आज पंजाब में उन्हें हार का मुंह देखना पड़ा है. हरीश रावत ने कहा कि आने वाले समय में भारतीय जनता पार्टी का देश में भी इससे बुरा हाल होगा.
पढ़ें- टैक्स वसूली के पहले दिन ही लच्छीवाला टोल प्लाजा पर भारी जाम, देखें तस्वीरें
हरीश रावत ने महंगाई पर भी केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि जिस तरह से भाजपा की सरकार में रसोई गैस और पेट्रोल के दाम आसमान छू रहे हैं, उससे विपक्षी दलों को कुछ भी करने की जरूरत नहीं पड़ेगी, बल्कि जनता ही इनको सबक सिखाएगी.