देहरादून: राज्य सरकार ने पर्यटन और तीर्थाटन को पटरी पर लाने के लिए देशभर के श्रद्धालुओं को चारधाम यात्रा पर आने की अनुमति दे दी है. पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने राज्य सरकार के इस फैसले का स्वागत किया है. पूर्व मुख्यमंत्री ने इसे सरकार का अच्छा निर्णय बताया है.
हरीश रावत ने कहा कि राज्य सरकार ने देशभर के श्रद्धालुओं के लिए चारधाम यात्रा को खोल दिया है. अब चारधाम के दर्शनों के लिए कोई भी व्यक्ति आ सकता है लेकिन नियमों का पालन करना अनिवार्य है. उन्होंने कहा कि वह लंबे समय से कह रहे हैं कि कांवड़ संघों से बातचीत करके ढांचागत रूप से ही सही कांवड़ यात्रा भी चलनी चाहिए. उन्होंने कहा कि नंदा राजजात यात्रा का भी संचालन करना चाहिए, क्योंकि यह सब उत्तराखंड की परंपराओं से जुड़ी हुई चीजें हैं.
उन्होंने राज्य सरकार को सुझाव देते हुए कहा कि राज्य सरकार अगर एक घोषणा कर दें कि जितने भी लोग कोरोना से स्वस्थ हुए हैं और अगर वह उत्तराखंड आते हैं तो उन्हें आधे रेट पर आवास उपलब्ध कराएंगे साथ ही उन्हें उत्तराखंडी व्यंजन भी उपलब्ध कराएंगे. उनकी ऑक्सीजन की पूर्ति के लिए गाइडेड तौर पर कुछ जंगलों के अंदर भी भ्रमण कराएंगे. ऐसे में यह पार्ट ऑफ पैकेज हो सकता है. खर्चे का एक चौथाई हिस्सा होटलियर्स उठाएं, जबकि एक चौथाई हिस्सा राज्य सरकार प्रोत्साहन राशि के रूप में दें.
पढ़ें: हरदा के बयान पर CM त्रिवेंद्र की चुटकी, कहा- बुढ़ापे में हरीश रावत का दिल बड़ा हो गया
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने सुझाया देते हुए कहा कि सरकार को कुछ इनोवेटिव करना पड़ेगा तभी इस वर्ष पर्यटन की गाड़ी चल सकेगी. ऑक्सीजन के लिए सरकार के पास जो बड़े-बड़े बगीचे हैं, लेकिन सरकार को और प्राइवेट बगीचों को भी हायर करना चाहिए.