ETV Bharat / state

हरीश रावत ने कहा- 'डेंगू सिटी' बन गया है देहरादून, सरकार ने लोगों को उनके हाल पर छोड़ा

Harish Rawat targeted BJP government उत्तराखंड में डेंगू के बढ़ते मामलों ने सबकी चिंता बढ़ा रखी है. संबंधित विभाग डेंगू की रोकथाम में नाकाम साबित हो रहे हैं. सबसे ज्यादा बुरा हाल राजधानी देहरादून का है, जिसको लेकर हरीश रावत ने सरकार पर तंज भी कसा है. हरीश रावत ने कहा कि देहरादून स्मार्ट सिटी नहीं, बल्कि डेंगू सिटी बन गया है. dengue cases increasing Dehradun

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 19, 2023, 5:02 PM IST

डोईवाला: उत्तराखंड में इस समय डेंगू बड़ी समस्या बनकर उभर रहा है. प्रदेश में डेंगू के बढ़ते मामलों ने स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ सरकार की भी चिंता बढ़ा रखी है. वहीं, डेंगू के बढ़ते मामलों को लेकर कांग्रेस ने भी धामी सरकार पर तंज सकता है. उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत ने कहा कि राजधानी देहरादून स्मार्ट सिटी नहीं डेंगू सिटी में बदल गई है.

हरीश रावत मंगलवार 19 सितंबर को डोईवाला पहुंचे थे. यहां पार्टी के एक कार्यक्रम में शिरकत की थी. इस दौरान हरीश रावत से जब देहरादून में डेंगू के बढ़ते मामलों को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने सीधे सरकार पर निशाना साधा. हरीश रावत ने कहा कि राजधानी देहरादून स्मार्ट सिटी नहीं डेंगू सिटी में बदल गई है. कोरोना के बाद बीजेपी सरकार ने डेंगू के बढ़ते प्रकोप पर लोगों को अपने हाल पर छोड़ दिया है. बीजेपी सरकार डेंगू को नियंत्रण करने में नाकाम साबित हो रही.
पढ़ें- श्रीनगर में डेंजर होता डेंगू! 100 टेस्ट में से 16 पॉजिटिव, एक्टिव हुआ प्रशासन

हरीश रावत ने कहा कि ऐसा हाल तो 2013-14 की आपदा में भी नहीं हुए थे, जैसे हालात अब हो रहे हैं. डेंगू की बीमारी से हाहाकार मचा है और उत्तराखंड सरकार डेंगू को नियंत्रित करने में नाकाम साबित हो रही है. संबंधित विभाग ने समय रहते फागिंग नहीं की, यदि समय से डेंगू के लार्वा को नष्ट कर दिया जाता तो आज ऐसी नौबत नहीं आती.

हरीश रावत ने कहा कि सरकार ने लोगों को उन्हीं के हाल पर छोड़ दिया है. बीजेपी सरकार के राज में साफ है कि जो अपनी रक्षा खुद कर सकता है, वो करे, लेकिन सरकार कुछ नहीं कर सकती है. कोरोना काल में भी बीजेपी सरकार ने जनता को उन्हीं के हाल पर छोड़ दिया था.

डोईवाला: उत्तराखंड में इस समय डेंगू बड़ी समस्या बनकर उभर रहा है. प्रदेश में डेंगू के बढ़ते मामलों ने स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ सरकार की भी चिंता बढ़ा रखी है. वहीं, डेंगू के बढ़ते मामलों को लेकर कांग्रेस ने भी धामी सरकार पर तंज सकता है. उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत ने कहा कि राजधानी देहरादून स्मार्ट सिटी नहीं डेंगू सिटी में बदल गई है.

हरीश रावत मंगलवार 19 सितंबर को डोईवाला पहुंचे थे. यहां पार्टी के एक कार्यक्रम में शिरकत की थी. इस दौरान हरीश रावत से जब देहरादून में डेंगू के बढ़ते मामलों को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने सीधे सरकार पर निशाना साधा. हरीश रावत ने कहा कि राजधानी देहरादून स्मार्ट सिटी नहीं डेंगू सिटी में बदल गई है. कोरोना के बाद बीजेपी सरकार ने डेंगू के बढ़ते प्रकोप पर लोगों को अपने हाल पर छोड़ दिया है. बीजेपी सरकार डेंगू को नियंत्रण करने में नाकाम साबित हो रही.
पढ़ें- श्रीनगर में डेंजर होता डेंगू! 100 टेस्ट में से 16 पॉजिटिव, एक्टिव हुआ प्रशासन

हरीश रावत ने कहा कि ऐसा हाल तो 2013-14 की आपदा में भी नहीं हुए थे, जैसे हालात अब हो रहे हैं. डेंगू की बीमारी से हाहाकार मचा है और उत्तराखंड सरकार डेंगू को नियंत्रित करने में नाकाम साबित हो रही है. संबंधित विभाग ने समय रहते फागिंग नहीं की, यदि समय से डेंगू के लार्वा को नष्ट कर दिया जाता तो आज ऐसी नौबत नहीं आती.

हरीश रावत ने कहा कि सरकार ने लोगों को उन्हीं के हाल पर छोड़ दिया है. बीजेपी सरकार के राज में साफ है कि जो अपनी रक्षा खुद कर सकता है, वो करे, लेकिन सरकार कुछ नहीं कर सकती है. कोरोना काल में भी बीजेपी सरकार ने जनता को उन्हीं के हाल पर छोड़ दिया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.