ETV Bharat / state

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के बयान पर हरदा ने किया पलटवार, लिखी लंबी चौड़ी पोस्ट - कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट के बयान 'जिस घर पर तिरंगा नहीं, उस पर देश विश्वास नहीं कर सकता' पर विवाद बढ़ता ही जा रहा है. इस बयान को लेकर कांग्रेस, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष को घेरने में लगी है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत ने भी इस बयान पर पलटवार किया है.

Harish Rawat counterattacked on the statement of BJP state president Mahendra Bhatt
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के बयान पर हरदा ने किया पलटवार
author img

By

Published : Aug 11, 2022, 5:12 PM IST

देहरादून: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट के विवादित बयान (Controversial statement of BJP state president Mahendra Bhatt) यानी जिस घर पर तिरंगा नहीं, उस पर देश विश्वास नहीं कर सकता पर कांग्रेस हमलावर हो गई है. कांग्रेस नेता गणेश गोदियाल (Congress leader Ganesh Godiyal) के बाद अब हरीश रावत ने भी महेंद्र भट्ट के बयान (Harish Rawat on BJP State President Mahendra Bhatts statement) पर पलटवार किया है. हरीश रावत ने सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखकर तंज कसते हुए आरएसएस पर भी हमला बोला. साथ ही हरीश रावत ने महेंद्र भट्ट के बयान को लेकर कई सवाल भी खड़े किये हैं.

हरीश रावत ने लिखा है कि 'भाजपा के नये अध्यक्ष बहुत विनम्र व्यक्ति हैं, मगर उनका बयान बहुत दुख पहुंचा गया. किसी की देशभक्ति का पैमाना नापने वाली भाजपा कौन होती है? यदि तिरंगा झंडा घर पर फहराना ही राष्ट्रभक्ति कहलाती है तो फिर उनके निकटवर्ती तो कई ऐसे लोग रहे हैं, ऐसे संगठन रहे हैं जिनका हम भी आदर करते हैं, जिन्होंने तिरंगे को नहीं फहराया, वर्षों-वर्षों नहीं फहराया. शायद आज भी उन्हें इसमें संकोच है. उन्होंने लिखा देश के अंदर आज 42 करोड़ लोग गरीबी के रेखा के नीचे हैं. लगभग 50-55 करोड़ लोग ऐसे हैं जिनके लिए अपनी प्रत्येक दिन की रोटी जुटाने का सवाल, सबसे बड़ा है. इस संख्या में 37 करोड़ लोग तो भाजपा के शासनकाल में पिछले साढ़े सात वर्षों में गरीबी की रेखा के नीचे गये हैं. कहां से उन गरीबों के पास झंडा और डंडा खरीदने के लिए पैसा आएगा?'

पढे़ं-महेंद्र भट्ट के बयान को गणेश गोदियाल ने बताया बचकाना, AAP ने भी जताई कड़ी आपत्ति

उन्होंने आगे लिखा कि हमारी राष्ट्रभक्ति के वह प्रतीक हैं, जो गरीबी सहकर के भी देश के लिए प्रत्येक प्रकार की कुर्बानी के लिए तैयार हैं. मापदंड ऐसा न बनाइए, जिसको कूदने में आपके किसी नागरिक को कठिनाई हो.

पढे़ं- जिस घर पर तिरंगा नहीं, उस पर देश विश्वास नहीं कर सकता: BJP प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट

नागपुर आरएसएस मुख्यालय जाएं महेंद्र भट्ट, वास्तविकता पता चलेगीः हरीश रावत से पहले गणेश गोदियाल ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट (BJP State President Mahendra Bhatt) पर निशाना साधते हुए कहा कि हम सब देश प्रेमी लोग हैं और पहाड़ों में रहने वाला प्रत्येक व्यक्ति अपने देश से अगाध प्रेम करता है. अगर महेंद्र भट्ट को उनका वास्तविक पता चाहिए, जो जान बूझकर के अपने घरों पर तिरंगा नहीं लगा रहे हैं तो उनका सही पता नागपुर में स्थित आरएसएस मुख्यालय (Nagpur RSS Headquarter Tiranga) है. उन्हें वहां जाना चाहिए, जहां उन्हें ऐसे लोग मिलेंगे जो जानबूझकर देश के राष्ट्र ध्वज को अपने मकानों पर नहीं लगाते हैं.

देहरादून: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट के विवादित बयान (Controversial statement of BJP state president Mahendra Bhatt) यानी जिस घर पर तिरंगा नहीं, उस पर देश विश्वास नहीं कर सकता पर कांग्रेस हमलावर हो गई है. कांग्रेस नेता गणेश गोदियाल (Congress leader Ganesh Godiyal) के बाद अब हरीश रावत ने भी महेंद्र भट्ट के बयान (Harish Rawat on BJP State President Mahendra Bhatts statement) पर पलटवार किया है. हरीश रावत ने सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखकर तंज कसते हुए आरएसएस पर भी हमला बोला. साथ ही हरीश रावत ने महेंद्र भट्ट के बयान को लेकर कई सवाल भी खड़े किये हैं.

हरीश रावत ने लिखा है कि 'भाजपा के नये अध्यक्ष बहुत विनम्र व्यक्ति हैं, मगर उनका बयान बहुत दुख पहुंचा गया. किसी की देशभक्ति का पैमाना नापने वाली भाजपा कौन होती है? यदि तिरंगा झंडा घर पर फहराना ही राष्ट्रभक्ति कहलाती है तो फिर उनके निकटवर्ती तो कई ऐसे लोग रहे हैं, ऐसे संगठन रहे हैं जिनका हम भी आदर करते हैं, जिन्होंने तिरंगे को नहीं फहराया, वर्षों-वर्षों नहीं फहराया. शायद आज भी उन्हें इसमें संकोच है. उन्होंने लिखा देश के अंदर आज 42 करोड़ लोग गरीबी के रेखा के नीचे हैं. लगभग 50-55 करोड़ लोग ऐसे हैं जिनके लिए अपनी प्रत्येक दिन की रोटी जुटाने का सवाल, सबसे बड़ा है. इस संख्या में 37 करोड़ लोग तो भाजपा के शासनकाल में पिछले साढ़े सात वर्षों में गरीबी की रेखा के नीचे गये हैं. कहां से उन गरीबों के पास झंडा और डंडा खरीदने के लिए पैसा आएगा?'

पढे़ं-महेंद्र भट्ट के बयान को गणेश गोदियाल ने बताया बचकाना, AAP ने भी जताई कड़ी आपत्ति

उन्होंने आगे लिखा कि हमारी राष्ट्रभक्ति के वह प्रतीक हैं, जो गरीबी सहकर के भी देश के लिए प्रत्येक प्रकार की कुर्बानी के लिए तैयार हैं. मापदंड ऐसा न बनाइए, जिसको कूदने में आपके किसी नागरिक को कठिनाई हो.

पढे़ं- जिस घर पर तिरंगा नहीं, उस पर देश विश्वास नहीं कर सकता: BJP प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट

नागपुर आरएसएस मुख्यालय जाएं महेंद्र भट्ट, वास्तविकता पता चलेगीः हरीश रावत से पहले गणेश गोदियाल ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट (BJP State President Mahendra Bhatt) पर निशाना साधते हुए कहा कि हम सब देश प्रेमी लोग हैं और पहाड़ों में रहने वाला प्रत्येक व्यक्ति अपने देश से अगाध प्रेम करता है. अगर महेंद्र भट्ट को उनका वास्तविक पता चाहिए, जो जान बूझकर के अपने घरों पर तिरंगा नहीं लगा रहे हैं तो उनका सही पता नागपुर में स्थित आरएसएस मुख्यालय (Nagpur RSS Headquarter Tiranga) है. उन्हें वहां जाना चाहिए, जहां उन्हें ऐसे लोग मिलेंगे जो जानबूझकर देश के राष्ट्र ध्वज को अपने मकानों पर नहीं लगाते हैं.

For All Latest Updates

TAGGED:

Harish rawat
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.