देहरादून: हरीश रावत सरकार के कार्यकाल में जिस डेनिस शराब को लेकर बीजेपी ने खूब हल्ला किया था, वही डेनिस आज बीजेपी के शासन काल में बाजारों में बिकती दिख रही है. इस पर हरीश रावत ने भी तंज कसा है. हरीश रावत ने कहा कि डेनिस आज भी शराब के स्टोरों में बिक रही है. यहां तक कि पूर्व सैनिकों की कैंटीन में भी बिक रही है. उस समय की डेनिस जहर थी! आज की डेनिस अमृत है.
एक समय था जब उत्तराखंड में डेनिस शराब को लेकर खूब राजनीति हुई थी. विपक्ष में रहते हुए बीजेपी ने हरीश रावत सरकार पर डेनिस प्रेम का बड़ा आरोप लगाया था. बीजेपी ने कांग्रेस पर चुनाव में हरदा टैक्स लगाने तक का आरोप लगाया था.
पढ़ें- हरदा के 'उज्याड़ू बल्द' वाले तंज से बौखलाई BJP, बोले- सुर्खियों के लिए कहते हैं ऐसा
जिस डेनिस शराब का बीजेपी कभी विरोध करती थी, उसे ही अब मॉर्केट में बेचा जा रहा है. यहां तक भी पूर्व सैनिकों के लिए कैंटीन में भी बिक रही है. इस पर हरदा ने कहा कि उस समय की डेनिस जहर थी! आज की डेनिश अमृत है. डेनिस पर आरोप लगाने वाले आज उसकी बिक्री को लेकर खुद ज्यादा सक्रिय हैं. गौरतलब है कि हरीश रावत ने अपने मुख्यमंत्री रहते प्रदेश में डेनिस नाम का एक शराब ब्रांड बाजार में उतारा था. जिस पर विपक्ष बीजेपी ने उन्हें जमकर घेरा था.