ETV Bharat / state

आउटसोर्सिंग कर्मियों संग धरने पर बैठे हरीश रावत, CM धामी को फोन कर उठाई पुनः बहाली की मांग - Harish Rawat calls up CM Dhami

दून अस्पताल में पुन: बहाली की मांग को लेकर धरने पर बैठे आउटसोर्सिंग कर्मियों से पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत मिलने पहुंचे. साथ ही उनका समर्थन करते हुए वो भी धरने पर बैठ गए. वहीं, मौके से उन्होंने मुख्यमंत्री को फोन करके इन कर्मचारियों की पुन: बहाली की मांग की.

Harish Rawat calls up CM Dhami
आउटसोर्सिंग कर्मियों संग धरने पर बैठे हरीश रावत
author img

By

Published : Apr 5, 2022, 5:03 PM IST

Updated : Apr 5, 2022, 5:13 PM IST

देहरादून: सेवा विस्तार की मांग को लेकर दून अस्पताल परिसर में धरने पर बैठे आउटसोर्सिंग कर्मियों से पूर्व सीएम हरीश रावत मिलने पहुंचे. इस दौरान वो स्वास्थ्य कर्मियों की मांगों को जायज ठहराते हुए उनके साथ धरने पर बैठ गए. मौके से ही पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने सीएम धामी को फोन लगाया. उन्होंने सीएम से आउटसोर्सिंग कर्मियों की पुन: बहाली की मांग की.

उन्होंने कहा कोरोना काल में दून अस्पताल में तैनात किए गए इन कर्मचारियों के काम की सभी ने सराहना की है. लेकिन अब इन कर्मचारियों की सेवा समाप्त कर दी गई है. इनके सेवा विस्तार को लेकर मैंने मुख्यमंत्री, स्वास्थ्य मंत्री और स्वास्थ्य सचिव से वार्ता की है.

ये भी पढ़ें: नौकरी से निकाले गए आउटसोर्सिंग कर्मचारियों का आंदोलन जारी, जगह-जगह प्रदर्शन

हरीश रावत ने बताया कि स्वास्थ्य मंत्री ने आश्वासन दिया है कि अगली कैबिनेट बैठक में इसको लेकर प्रपोजल लेकर लाएंगे. इन कर्मचारियों के प्रति सब की भावनाएं सकारात्मक हैं. ऐसे में उम्मीद हैं कि राज्य के लोगों की भावनाओं को देखते हुए इनकी मांग का कोई समाधान निकल आएगा. हम हटाए गए इन कर्मचारियों के संघर्ष में भावनात्मक रूप से साथ हैं.

आउटसोर्सिंग कर्मियों संग धरने पर बैठे हरीश रावत

बता दें कि दून अस्पताल में कोरोना काल में नियुक्त किए गए उपनल और पीआरडी के कर्मचारियों की सेवा 31 मार्च 2022 को समाप्त कर दी गई. यह कर्मचारी बीते 26 मार्च से सेवा विस्तार की मांग को लेकर आंदोलनरत हैं. इन कर्मचारियों से 3 अप्रैल को कांग्रेस विधायक प्रीतम सिंह भी मिलने पहुंचे थे और उनकी मांगों का समर्थन किया था.

देहरादून: सेवा विस्तार की मांग को लेकर दून अस्पताल परिसर में धरने पर बैठे आउटसोर्सिंग कर्मियों से पूर्व सीएम हरीश रावत मिलने पहुंचे. इस दौरान वो स्वास्थ्य कर्मियों की मांगों को जायज ठहराते हुए उनके साथ धरने पर बैठ गए. मौके से ही पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने सीएम धामी को फोन लगाया. उन्होंने सीएम से आउटसोर्सिंग कर्मियों की पुन: बहाली की मांग की.

उन्होंने कहा कोरोना काल में दून अस्पताल में तैनात किए गए इन कर्मचारियों के काम की सभी ने सराहना की है. लेकिन अब इन कर्मचारियों की सेवा समाप्त कर दी गई है. इनके सेवा विस्तार को लेकर मैंने मुख्यमंत्री, स्वास्थ्य मंत्री और स्वास्थ्य सचिव से वार्ता की है.

ये भी पढ़ें: नौकरी से निकाले गए आउटसोर्सिंग कर्मचारियों का आंदोलन जारी, जगह-जगह प्रदर्शन

हरीश रावत ने बताया कि स्वास्थ्य मंत्री ने आश्वासन दिया है कि अगली कैबिनेट बैठक में इसको लेकर प्रपोजल लेकर लाएंगे. इन कर्मचारियों के प्रति सब की भावनाएं सकारात्मक हैं. ऐसे में उम्मीद हैं कि राज्य के लोगों की भावनाओं को देखते हुए इनकी मांग का कोई समाधान निकल आएगा. हम हटाए गए इन कर्मचारियों के संघर्ष में भावनात्मक रूप से साथ हैं.

आउटसोर्सिंग कर्मियों संग धरने पर बैठे हरीश रावत

बता दें कि दून अस्पताल में कोरोना काल में नियुक्त किए गए उपनल और पीआरडी के कर्मचारियों की सेवा 31 मार्च 2022 को समाप्त कर दी गई. यह कर्मचारी बीते 26 मार्च से सेवा विस्तार की मांग को लेकर आंदोलनरत हैं. इन कर्मचारियों से 3 अप्रैल को कांग्रेस विधायक प्रीतम सिंह भी मिलने पहुंचे थे और उनकी मांगों का समर्थन किया था.

Last Updated : Apr 5, 2022, 5:13 PM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.