देहरादून: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा अपने चार दिवसीय उत्तराखंड दौरे पर आ रहे हैं. राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा का यह दौरा संगठन को मजबूत करने और सरकार के कार्यों की टोह लेने से जुड़ा होगा. मगर जेपी नड्डा के इस दौरे पर विपक्ष की भी बराबर नजर बनी हुई है. शायद यही कारण है कि पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने भी नड्डा के दौरे से पहले ही उनसे तीन सवालों के जवाब मांगें हैं.
उत्तराखंड कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से 3 सवाल किये हैं. दरअसल, उत्तराखंड दौरे को लेकर जहां भाजपा नड्डा के स्वागत की तैयारी कर रही है तो विपक्ष ने राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के स्वागत में अपने सवाल पेश किये हैं.हरीश रावत ने अपने सवालों में महाकुंभ के लिए केंद्र से मिलने वाले बजट, बेरोजगार युवाओं के लिए राज्य सरकारों के नाकाफी प्रयास और उत्तराखंड में कर्मकार कल्याण बोर्ड के कथित घोटाले को जगह दी है.
पढ़ें- Pfizer-BioNTech की कोविड वैक्सीन को मिली यूके की मंजूरी
हरीश रावत ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष बताएं कि उत्तराखंड में होने वाले महाकुंभ के लिए क्यों पर्याप्त बजट नहीं भेजा जा रहा है. इलाहाबाद कुंभ की तरह क्या केंद्र उत्तराखंड में होने वाले महाकुंभ को भी तवज्जो देगा? अपने दूसरे सवाल के रूप में हरीश रावत ने अपने धुर्र विरोधी हरक सिंह रावत पर निशाना साधा है. उन्होंने कर्मकार कल्याण बोर्ड में कथित घोटालों पर सवाल किया है.
पढ़ें- हरकी पैड़ी पर गंगा को कब मिलेगा पुराना स्वरूप? मौखिक घोषणा को 10 दिन पूरे
हरीश रावत ने कहा कि बोर्ड में जो कथित घोटाले हुए हैं, वह घोटाले नहीं बल्कि अपराध हैं. जिसमें एक गरीब मजदूर का पैसा खाया गया है. इस मामले पर नड्डा क्या कहेंगे? उधर तीसरे सवाल में हरीश रावत ने हिमाचल और उत्तराखंड के मुख्यमंत्रियों की घेराबंदी की. उन्होंने कहा कि जेपी नड्डा हमारे पड़ोसी हैं, उन्हें युवाओं को रोजगार न पाने के लिए हिमाचल और उत्तराखंड दोनों ही मुख्यमंत्रियों की खिंचाई करनी चाहिए.