ETV Bharat / state

चुनावी हार के बाद सच-झूठ में उलझे हरदा-प्रीतम, किसे मानें सही? - पिथौरागढ़ उपचुनाव में हार के बाद हरीश रावत का बयान

रुड़की नगर निगम और अब पिथौरागढ़ उपचुनाव में हार के बाद कांग्रेस के दो दिग्गज नेताओं हरीश रावत और प्रीतम सिंह में शब्दों की लड़ाई चरम पर पहुंच गई है. दोनों एक दूसरे पर झूठ बोलने का आरोप लगा रहे हैं.

dehradun news
चुनावी हार के बाद सच-झूठ में उलझे हरदा-प्रीतम
author img

By

Published : Dec 8, 2019, 6:15 PM IST

देहरादून: राजनीति में यूं तो झूठ के सहारे जनता को बेवकूफ बनाना कोई अनोखी बात नहीं है. लेकिन उत्तराखंड में सच-झूठ की बहस कांग्रेस के दो दिग्गजों पीसीसी चीफ प्रीतम सिंह और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के बीच ही दिखने लगी है. देखिये ईटीवी भारत की स्पेशल रिपोर्ट.

हाल ही में कांग्रेस ने दो चुनावों में हार का मुंह देखा. पहला पिथौरागढ़ उपचुनाव और दूसरा रुड़की नगर निगम का मेयर पद. यूं तो ये बात अब पुरानी हो गयी है. लेकिन पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के एक बयान ने फिर चुनावी हार को ताज़ा कर दिया है.

चुनावी हार के बाद सच-झूठ में उलझे हरदा-प्रीतम

पढ़ेंः यहां प्रधानमंत्री मोदी के स्वच्छ भारत मुहिम को लग रहा पलीता, गंदगी से पटा शौचालय

खास बात ये है कि इस बयान ने दो दिग्गज नेताओं पीसीसी चीफ प्रीतम सिंह और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के बीच सच-झूठ की बहस भी खड़ी कर दी है. यहां तक कि कैमरे के पीछे नेताजी अपने सच के लिए मंदिर में जाकर कसम खाने तक को तैयार हैं. दरअसल हरीश रावत ने सरेराह कार्यकर्ताओं के सामने पिथौरागढ़ और रुड़की चुनाव में प्रत्याशी को लेकर उनसे न पूछे जाने का दावा किया है. तो प्रीतम सिंह ने हरदा के इस बयान को सिरे से ही झुठला दिया. हालांकि हरदा इसपर कुछ बचाव करते हुए कहते हैं कि इस मामले में उनसे पूछे जाने की जरूरत भी नहीं थी. वहीं प्रीतम सिंह दो टूक कहते हैं कि उनके द्वारा हरीश रावत से प्रत्याशी चयन के लिए पूछा गया था चाहे वह चुनाव पिथौरागढ़ हो या फिर रुड़की.

पढ़ेंः पौड़ी: कांग्रेस ने महंगाई के मुद्दे पर मोदी सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन, लगाए गंभीर आरोप

अभी झूठ पर कौवा तो नहीं काटेगा. लेकिन यदि झूठ सामने आ गया तो नेताजी की किरकिरी होने से कोई नहीं बचा सकता. हालांकि कौन सच बोल रहा है और कौन झूठ, यह तो दोनों नेता ही जानते हैं. लेकिन राजनीति में अब अपनों पर भी झूठ का सितम पार्टी की एकता के लिए परेशानी जरूर पैदा कर सकता है.

देहरादून: राजनीति में यूं तो झूठ के सहारे जनता को बेवकूफ बनाना कोई अनोखी बात नहीं है. लेकिन उत्तराखंड में सच-झूठ की बहस कांग्रेस के दो दिग्गजों पीसीसी चीफ प्रीतम सिंह और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के बीच ही दिखने लगी है. देखिये ईटीवी भारत की स्पेशल रिपोर्ट.

हाल ही में कांग्रेस ने दो चुनावों में हार का मुंह देखा. पहला पिथौरागढ़ उपचुनाव और दूसरा रुड़की नगर निगम का मेयर पद. यूं तो ये बात अब पुरानी हो गयी है. लेकिन पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के एक बयान ने फिर चुनावी हार को ताज़ा कर दिया है.

चुनावी हार के बाद सच-झूठ में उलझे हरदा-प्रीतम

पढ़ेंः यहां प्रधानमंत्री मोदी के स्वच्छ भारत मुहिम को लग रहा पलीता, गंदगी से पटा शौचालय

खास बात ये है कि इस बयान ने दो दिग्गज नेताओं पीसीसी चीफ प्रीतम सिंह और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के बीच सच-झूठ की बहस भी खड़ी कर दी है. यहां तक कि कैमरे के पीछे नेताजी अपने सच के लिए मंदिर में जाकर कसम खाने तक को तैयार हैं. दरअसल हरीश रावत ने सरेराह कार्यकर्ताओं के सामने पिथौरागढ़ और रुड़की चुनाव में प्रत्याशी को लेकर उनसे न पूछे जाने का दावा किया है. तो प्रीतम सिंह ने हरदा के इस बयान को सिरे से ही झुठला दिया. हालांकि हरदा इसपर कुछ बचाव करते हुए कहते हैं कि इस मामले में उनसे पूछे जाने की जरूरत भी नहीं थी. वहीं प्रीतम सिंह दो टूक कहते हैं कि उनके द्वारा हरीश रावत से प्रत्याशी चयन के लिए पूछा गया था चाहे वह चुनाव पिथौरागढ़ हो या फिर रुड़की.

पढ़ेंः पौड़ी: कांग्रेस ने महंगाई के मुद्दे पर मोदी सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन, लगाए गंभीर आरोप

अभी झूठ पर कौवा तो नहीं काटेगा. लेकिन यदि झूठ सामने आ गया तो नेताजी की किरकिरी होने से कोई नहीं बचा सकता. हालांकि कौन सच बोल रहा है और कौन झूठ, यह तो दोनों नेता ही जानते हैं. लेकिन राजनीति में अब अपनों पर भी झूठ का सितम पार्टी की एकता के लिए परेशानी जरूर पैदा कर सकता है.

Intro:ready to air

special pakage...

Summary- राजनीति में यूं तो झूठ के सहारे जनता को बेवकूफ बनाना कोई अनोखी बात नही,  लेकिन उत्तराखंड में सच-झूठ की बहस कांग्रेस के दो दिग्गजों के बीच ही दिखने लगी है..देखिये ETV BHARAT की स्पेशल रिपोर्ट...



Body:
हाल ही में कांग्रेस ने दो चुनावों में हार का मुंह देखा..पहला पिथौरागढ़ उपचुनाव और दूसरा रुड़की नगरनिगम का मेयर पद...यूं तो ये बात अब पुरानी हो गयी हैं लेकिन हरीश रावत के एक बयान ने फिर चुनावी हार को ताज़ा कर दिया है...खास बात ये है कि इस बयान ने दो दिग्गज नेताओं के बीच सच-झूठ की बहस भी खड़ी कर दी है.. यहां तक कि कैमरे के पीछे नेताजी अपने सच के लिए मंदिर में जाकर कसम खाने तक को तैयार है... दरअसल हरीश रावत ने सरेराह कार्यकर्ताओं के सामने पिथौरागढ़ और रुड़की चुनाव में प्रत्याशी को लेकर उनसे न पूछे जाने का दावा किया है.. तो प्रीतम सिंह ने हरदा के इस बयान को सिरे से ही झुठला दिया..हालांकि हरदा इसपर कुछ बचाव करते हुए कहते हैं कि इस मामले में उनसे पूछे जाने की जरूरत भी नही थी...सुनिए ये बयान


बाइट हरीश रावत पूर्व मुख्यमंत्री उत्तराखंड


इस मामले पर प्रीतम सिंह दो टूक कहते हुए कि उनके द्वारा हरीश रावत से प्रत्याशी चयन के लिए पूछा गया था चाहे वह चुनाव पिथौरागढ़ हो या फिर रुड़की...


अभी झूठ पर कौवा तो नहीं काटेगा लेकिन यदि झूठ सामने आ गया तो नेताजी की किरकिरी होने से कोई नहीं बचा सकता.. हालांकि कौन सच बोल रहा है और कौन झूठ यह तो यह दो दिग्गज नेता ही जानते हैं.. लेकिन राजनीति में अब अपनों पर भी झूठ का सितम पार्टी की एकता के लिए परेशानी जरूर पैदा कर सकता है।। देहरादून से ईटीवी भारत के लिए नवीन उनियाल की रिपोर्ट...




Conclusion:

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.