हरिद्वार: राजस्थान में चल रहे गुर्जर आंदोलन का असर अब उत्तराखंड में भी दिखने लगा है. इस आंदोलन की वजह से कई ट्रेनें प्रभावित हैं. इस बार उत्तराखंड से चलने वाली ट्रेनें भी आंदोलन की वजह से प्रभावित हुई हैं. कुछ ट्रेनों को अनिश्चितकाल के लिए रद्द कर दिया गया है वहीं कुछ ट्रेन के रूट में बदलाव किया गया है. जिसके चलते यात्रियों को मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है.
दरअसल, गुर्जर आंदोलन की वजह से देहरादून से मुंबई जाने वाली बांद्रा टर्मिनल एक्सप्रेस 19019 - 19020 अनिश्चितकाल के लिए रद्द कर दी गई है. साथ ही हरिद्वार से गुजरात के वलसाड को जाने वाली हरिद्वार-वलसाड एक्सप्रेस के रूट में परिवर्तन किया गया है.
रेलवे स्टेशन अधीक्षक हरिद्वार एम.के सिंह ने बताया कि 12911 और 19019 गुजर आंदोलन की वजह से प्रभावित रहेंगी. बता दें कि आज गुर्जर आंदोलन का छठवां दिन हैं. आरक्षण की मांग को लेकर गुर्जर आंदोलनकारी रेलवे ट्रैक और सड़कों पर डटे हुए हैं. इस वजह से कई रेल मार्ग बाधित हैं. इसका सबसे ज्यादा असर दिल्ली-मुंबई रेल मार्ग पर पड़ा है.