ऋषिकेश: जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले की वजह से पूरा देश शोक में डूबा हुआ है. इस गमगीन माहौल में ऋषिकेश पहुंचे हरिद्वार सांसद रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि अब पाकिस्तान के अंतिम दिन आने वाले हैं. वो अपनी ओछी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. उन्होंने कहा कि ये पाकिस्तान दिये की तरह बुझाने से पहले फड़फड़ा रहा है.
दरअसल, निशंक सरस्वती विद्या मंदिर में आयोजित देशभक्ति कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने पुलवामा में शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि देते हुए दी. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान अपने कायराना हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. अब पाकिस्तान का अंत समीप है. साथ ही उन्होंने तल्ख लहजे में कहा कि जम्मू कश्मीर में अलगाववादी और अलगाववादी नेताओं को सरकार द्वारा सुरक्षा मुहैया नहीं करायी जानी चाहिए.
निशंक का मानना है कि पाकिस्तान चौराहे पर खड़ा है. अब समय आ गया है कि आतंकवादी संगठनों के साथ कठोरता से पेश आया जाये. आतंकवादी संगठनों को अब मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा. सख्ती से पेश आये बिना आतंकवादियों का खात्मा संभव नहीं है. उन्होंने कहा कि शहीदों की कुर्बानी व्यर्थ नहीं जाएगी. प्रधानमंत्री ने सेना को छूट दी है कि वे आतंकवाद को खत्म करें. अब पूरी दुनिया देखेगी कि भारत में आतंक मचाने का परिणाम क्या होता.
वहीं कार्यक्रम में पहुंचे विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि पुलवामा में हुआ आतंकी हमला बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है. अब सुरक्षा एजेंसियों का और ज्यादा अलर्ट रहने की जरूरत है. इस दौरान उन्होंने उत्तराखंड में कश्मीरी छात्रों को लेकर कहा कि जो लोग शिक्षा की आड़ में आतंकवाद की मंशा पाले हुए हैं उनपर खुफिया एजेंसियों को कार्रवाई करनी चाहिए.