देहरादून: आज की दौर में सभी लोग आधुनिकता, शोहरत और धन-दौलत सहित भौतिक सुखों को हासिल करने पीछे दौड़ रहे हैं. वहीं, कुछ लोग ऐसे भी हैं, जो आध्यात्म की राह पर चल रहे हैं. हरि मां प्रियंका भी एक ऐसी ही शांत और दिव्य आत्मा है, जो जन्म-मरण के चक्र से मुक्ति की दिशा में चल रही हैं.
हरि मां प्रियंका देवभूमि में हैं. आने वाले दिनों में वह रानीखेत में महा अवतार बाबा की गुफा और नीम कैरोली बाबा के आश्रम जाएंगी. हरि मां प्रियंका ने बाद कहा, "मैं अब अपने असली घर (उत्तराखंड) पहुंच गई हूं. मैं रानीखेत जाकर महावतार बाबाजी की गुफा में जाऊंगी. बाबाजी मेरे परम पिता हैं. मैं आने वाले दिनों में नीम कैरोली बाबा के आश्रम जाना चाहती हूं.
ये भी पढ़ें: शीतकाल के लिए हेमकुंड साहिब के कपाट बंद, 18 सितंबर से शुरू हुई थी यात्रा
हरि मां ने बताया कि नीम कैरोली बाबा ने मुझे बार-बार कहा कि मेरे घर आओ और मेरे यहां के लोगो से मिलो, मैंने कई बार ये यात्रा रद्द की, मैं स्थिर हूं, मुझे कभी कहीं जाने की इच्छा नहीं होती. सब कुछ मुझमें है, मुझे कहीं जाने की जरूरत नहीं, पर बाबा कैरोली ने मुझे यहां बुला के छोड़ा. मैं आने वाले दिनों में नीम कैरोली बाबा के आश्रम में जाऊंगी.
आध्यात्मिकता की राह पर चलने से पहले हरि मां प्रियंका एक मॉडल, स्टार, एथलीट थीं. उन्होंने मार्शल आटर्स में बहुत से मेडल जीते हैं. उन्होंने भारत की सबसे बड़ी क्रिएटिव प्रोडक्शन एजेंसियों में से एक का संचालन किया है. अपने अस्तित्व की अंतिम प्रकृति से तालमेल की जरूरत महसूस होने के बाद हरि मां प्रियंका ने सब कुछ शून्य को समर्पित कर दिया और मुक्ति की राह पर चल पड़ीं हैं.