ऋषिकेश: यशपाल आर्य के कांग्रेस में जाने पर कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत की भी बयान आया है. उन्होंने कहा कि यशपाल आर्य और उनके विधायक बेटे संजीव आर्य के कांग्रेस से बीजेपी में कोई खास फर्क नहीं पड़ेगा. यशपाल आर्य की वजह से न तो कांग्रेस का बहुत ज्यादा पलड़ा भारी हो रहा है और न ही बीजेपी कोई कमजोर हो रही है. कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत गुरुवार को एक कार्यक्रम में शामिल होने ऋषिकेश आए हुए थे. इस दौरान उन्होंने यशपाल आर्य और चुनाव नहीं लड़ने वाले बयान पर प्रतिक्रिया दी है.
पढ़ें- हरक ने उड़ाई हरीश रावत की खिल्ली, बोले- दो सीटों से हारता तो राजनीति छोड़ देता
हरक सिंह रावत ने कहा कि विधानसभा चुनाव नहीं लड़ने को लेकर जो उन्होंने बयान दिया था, उसे मीडिया ने तोड़-मरोड़ कर पेश किया है, जिससे उन्हें दु:ख होता है. हरक सिंह रावत ने कहा कि उनकी व्यक्तिगत इच्छा तो चुनाव लड़ने की नहीं है. फिर भी पार्टी चुनाव लड़ने के लिए कहती है तो वह इनकार नहीं करेंगे. चुनाव नहीं लड़ने के लिए उन्होंने कोई कसम नहीं खाई है.
हरक सिंह रावत ने तो यहां तक कहा कि पार्टी जिस सीट से उन्हें चुनाव लड़ने के लिए कहेंगी, वो उसी सीट से मैदान में उतरेंगे. हालांकि उन्होंने चुनाव लड़ने को लेकर अभी तक अपनी कोई तैयारी नहीं की है.
पढ़ें- बाजपुर से ही चुनाव लड़ेंगे यशपाल आर्य, बोले- BJP सरकार में अफसरशाही हावी, संगठन में लोकतंत्र नहीं
बता दें कि कैबिनेट मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत का कुछ समय पहले एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वे कहते हुए दिख रहे थे कि मां धारी देवी की कमस, मैं चुनाव नहीं लड़ूंगा, इसी वीडियो को लेकर जब गुरुवार को ऋषिकेश में हरक सिंह रावत से सवाल किया गया तो उन्होंने ये सफाई दी. हालांकि उन्होंने इतना जरूर कहा कि इस बार उनका चुनाव लड़ने का मन नहीं है.