देहरादूनः उत्तराखंड गठन के आज 19 साल पूरे हो गए हैं. आज ही के दिन यानि 9 नवंबर 2000 को उत्तराखंड पृथक राज्य बना था. राज्य स्थापना के दिवस के मौके पर सूबे के वन मंत्री हरक सिंह रावत ने अपने पैतृक गांव गैहड़ से राज्यवासियों को शुभकामनाएं दी है. साथ ही कहा कि इन 19 सालों में राज्य ने विकास की ओर कदम बढ़ाया है.
बता दें कि, वन एवं पर्यावरण मंत्री हरक सिंह रावत अपने पूरे परिवार के साथ श्रीनगर स्थित अपने गांव गैहड़ में इगास मनाने पहुंचे हैं. जहां पर उन्होंने इगास (बूढ़ी दीपावली) का त्योहार मनाया. साथ ही राज्य स्थापना दिवस भी अपने ही गांव में मना रहे हैं. अपने गांव से ही उन्होंने राज्यवासियों को स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दी है.
ये भी पढे़ंः उत्तराखंड स्थापना दिवसः पलायन का दीमक पहाड़ को कर रहा वीरान, 4400 गांव पूरी तरह से खाली
मंत्री हरक सिंह रावत का कहना कि राज्य ने इन 19 सालों में विकास की ओर कदम बढ़ाया है. राज्य लगातार पूरी रफ्तार से आगे बढ़ रहा है. साथ ही बीजेपी सरकार की उपलब्धियां भी गिनाईं है. उन्होंने कहा कि बीजेपी और केंद्र की मोदी सरकार राज्य में विकास को रफ्तार दे रही है. दूरदराज गांवों में सड़कें, बिजली आदि पहुंचाने का काम किया है. प्रदेश में टूरिज्म को बढ़ावा मिला है और ऊर्जा के क्षेत्र में भी सरकार ने कदम बढ़ाया है.