मसूरी: उत्तराखंड को बने ही भले दो दशक से ज्यादा का वक्त बीत चुका हो, लेकिन किसी भी मंत्री और विधायकों ने प्रदेश का भला नहीं किया. ऐसा हम नहीं, बल्कि वन मंत्री हरक सिंह रावत खुद कह रहे हैं. उन्होंने कहा जिन्होंने इस राज्य के लिए संघर्ष किया और बलिदान दिया. उनकी आत्मा जरूर देख रही होगी कि हमारे संकल्प को इन नालायकों ने पूरा नहीं किया, जिसमें मैं भी शामिल हूं.
बता दें कि मसूरी में उत्तराखंड पर्यटन एवं तीर्थाटन संरक्षण समिति द्वारा नगर पालिका परिषद के सभागार में कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत भी शामिल हुए. इस, दौरान उन्होंने कहा कि आज शहीदों की आत्मांए रो रही होंगी. आज वो भी सोच रहे होंगे कि हमने इन नालायकों और बेवकूफों के हाथ में उत्तराखंड को सौंप दिया है. इसलिए मैं आपसे कहना चाहता हूं कि हमारी जिम्मेदारी है कि अगर हम सही मायनों में उत्तराखंड के हितैषी और प्रेमी हैं तो उन आत्माओं को रोने से रोकें. मैंने भी हंसा धनाई के सपने को पूरा नहीं कर पाया.
ये भी पढ़ें: हरक के सामने कॉमरेड ने इन बीजेपी मुख्यमंत्रियों को बताया 'नालायक', मुस्कुराते रहे वन मंत्री
वहीं, कार्यक्रम के दौरान कॉमरेड कॉमरेड शिव प्रसाद देवली ने उनके सामने ही भाजपा सरकार पर निशाना साधा और बदले गए सीएम को नालायक बता दिया, लेकिन वो चुपचाप मुस्कुराते रहे. वहीं, पत्रकारों ने जब इसको लेकर सवाल पूछा तो मंत्री सफाई देते नजर आए. उन्होंने कहा कि मुझे इसके बारे में नहीं पता कि किसने कहा.
पत्रकारों ने फिर से कहा कि आपके सामने मुख्यमंत्रियों को नालायक कहा गया है. जिस पर उन्होंने सफाई देते हुए कहा कि अब लोकतंत्र है, इसलिए किसने क्या कहा मैं इस हेर-फेर में नहीं पड़ना चाहता, लेकिन शब्दों का प्रयोग हमेशा संभल कर करना चाहिए. आक्रोश और जोश में भी होश नहीं खोना चाहिए. कई बार लोग अशोभनीय भाषा बोल देते हैं.