देहरादून: भवन एवं सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड कार्यालय को शिफ्ट करने की तैयारी की जा रही है. कार्यालय को देहरादून से शिफ्ट कर हल्द्वानी ले जाने की बात कही जा रही है. कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत बोर्ड के फैसले के खिलाफ नजर आ रहे हैं.
यह भी पढ़ें-रुद्रप्रयाग: सड़क हादसे में बाइक सवार फौजी की मौत, एक गंभीर रूप से घायल
दरअसल श्रम विभाग का कार्यालय हल्द्वानी में स्थित है. ऐसे में उसके बोर्ड को भी हल्द्वानी वापस ले जाने की बात कही जा रही है. वैसे आपको बता दें कि पहले बोर्ड का ऑफिस हल्द्वानी में ही था जिसे बाद में देहरादून लाया गया था.
मामले में कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने नाराजगी जाहिर करते हुए इसे गलत फैसला बताया. हरक सिंह रावत ने कहा कि मुख्यालय में बोर्ड का ऑफिस होने से तमाम कार्य यहां से संपादित किए जा सकते थे. लेकिन इसे शिफ्ट किया जाता है तो इसका गलत संदेश सभी जगह जाएगा.