ETV Bharat / state

द हंस फाउंडेशन ने आपदा प्रभावित 560 परिवारों को बांटी सोलर लाइट

author img

By

Published : Aug 18, 2019, 1:07 PM IST

सूबे में हो रही लगातार बारिश ने कई जनपदों में भारी तबाही मचाई है. चमोली, पिथौरागढ़, उत्तरकाशी के कई गांव आपदा की चपेट में हैं. हालांकि, सरकार ने आपदा से निपटने के पुख्ता इंतजाम किये हुए हैं, लेकिन ये सारे इंतजाम नाकाफी साबित हो रहे हैं. ऐसे में आपदा प्रभावितों की मदद के सामाजिक संस्थाएं भी आगे आ रही है.

आपदा प्रभावित 560 परिवारों को बांटी सोलर लाइट

देहरादूनः प्रदेश में भारी बरसात के चलते जन-जीवन प्रभावित है. पहाड़ी जिलों में आपदा जैसे हालात बने हुए हैं. ऐसे में सरकार ही नहीं बल्कि सामाजिक संगठन भी आपदा प्रभावितों की मदद के लिए आगे आए हैं. इसी कड़ी में हंस फाउंडेशन ने उत्तरकाशी के दुर्गम गांवों में 560 आपदा प्रभावित परिवारों को सौर ऊर्जा से चलने वाली एमरजेंसी पोर्टेबल पॉवर पैक वितरित किए.

बता दें कि सूबे में हो रही लगातार बारिश ने कई जनपदों में भारी तबाही मचाई है. चमोली, पिथौरागढ़, उत्तरकाशी के कई गांव आपदा की चपेट में हैं. हालांकि, सरकार ने आपदा से निपटने के पुख्ता इंतजाम किये हुए हैं, लेकिन ये सारे इंतजाम नाकाफी साबित हो रहे हैं. ऐसे में आपदा प्रभावितों की मदद के सामाजिक संस्थाएं भी आगे आ रही है.

इस कड़ी में समाजसेवी संस्था हंस फाउंडेशन ने उत्तरकाशी के दुर्गम गांवों में पहुंचकर आपदा प्रभावित 560 परिवारों को सौर ऊर्जा चालित हंस पवार पैक वितरित किए. जो कि आपदा या विपरीत परिस्थितियों में ग्रामीणों के घरों को रोशन करेगी.

दरअसल, उत्तरकाशी में भारी बर्फ- बारिश के चलते जन-जीवन बुरी तहर से प्रभावित है. गांवों के संम्पर्क मुख्य मार्ग से कट चुका है. जल भराव के चलते विद्युत पोल टूट चुके हैं. जिससे विद्युत आपूर्ति नहीं हो पा रही. इसी के चलते मोरी ब्लॉक के जाखोल, सावनी, लिवाड़ी, धारो, सटूडी, पांवमल्ला, सिरंगा, गंगाड़, कोटगांव, मेरवाड़, पासा और सुनकुण्डी इत्यादि गांवों में ग्रामीणों को हंस फाउंडेशन ने सौर उर्जालाईट का वितरण किया.

देहरादूनः प्रदेश में भारी बरसात के चलते जन-जीवन प्रभावित है. पहाड़ी जिलों में आपदा जैसे हालात बने हुए हैं. ऐसे में सरकार ही नहीं बल्कि सामाजिक संगठन भी आपदा प्रभावितों की मदद के लिए आगे आए हैं. इसी कड़ी में हंस फाउंडेशन ने उत्तरकाशी के दुर्गम गांवों में 560 आपदा प्रभावित परिवारों को सौर ऊर्जा से चलने वाली एमरजेंसी पोर्टेबल पॉवर पैक वितरित किए.

बता दें कि सूबे में हो रही लगातार बारिश ने कई जनपदों में भारी तबाही मचाई है. चमोली, पिथौरागढ़, उत्तरकाशी के कई गांव आपदा की चपेट में हैं. हालांकि, सरकार ने आपदा से निपटने के पुख्ता इंतजाम किये हुए हैं, लेकिन ये सारे इंतजाम नाकाफी साबित हो रहे हैं. ऐसे में आपदा प्रभावितों की मदद के सामाजिक संस्थाएं भी आगे आ रही है.

इस कड़ी में समाजसेवी संस्था हंस फाउंडेशन ने उत्तरकाशी के दुर्गम गांवों में पहुंचकर आपदा प्रभावित 560 परिवारों को सौर ऊर्जा चालित हंस पवार पैक वितरित किए. जो कि आपदा या विपरीत परिस्थितियों में ग्रामीणों के घरों को रोशन करेगी.

दरअसल, उत्तरकाशी में भारी बर्फ- बारिश के चलते जन-जीवन बुरी तहर से प्रभावित है. गांवों के संम्पर्क मुख्य मार्ग से कट चुका है. जल भराव के चलते विद्युत पोल टूट चुके हैं. जिससे विद्युत आपूर्ति नहीं हो पा रही. इसी के चलते मोरी ब्लॉक के जाखोल, सावनी, लिवाड़ी, धारो, सटूडी, पांवमल्ला, सिरंगा, गंगाड़, कोटगांव, मेरवाड़, पासा और सुनकुण्डी इत्यादि गांवों में ग्रामीणों को हंस फाउंडेशन ने सौर उर्जालाईट का वितरण किया.

Intro:एंकर- आपदा के इस सवेदनशील दौर में ना केवल सरकारें बल्कि समाजसेवी संस्थायें भी बचाव और न्यूनीकरण की दिशा में आगे आ रही है। इसी कड़ी में हंस फाउंडेशन समाजसेवी संस्था द्वारा उत्तरकाशी के उन दुर्गम गांवों में जंहा आपदा के सबसे ज्यादा खतरा है वंहा 560 परिवारों को सौर ऊर्जा से चलने वाली एमरजेंसी पोर्टेबल पॉवर पैक वितरित किये।Body:मानसून के इस विपरीत परिस्थितियों वाले दौर में आपदा और तमाम तरह की प्रतिकूल परिस्थितियों से निपटने के लिए जहां एक तरफ सरकार अपनी तरफ से एड़ी चोटी का जोर लगा रही तो वहीं समाजसेवी संस्थाएं भी बढ़ चढ़ कर ग्रमीणों की मदद के लिए आगे आ रहे हैं। इसी कड़ी में समाजसेवी संस्था हंस फाउंडेशन द्वारा उत्तरकाशी के दुर्गम गांवों में जो मुख्य मार्ग से भी कटे हुए हैं वंहा पर आपातकाल की स्थिती में बिजली की सुविधा के लिए 560 परिवारों को सौर ऊर्जा चालित हंस पवार पैक वितरित किये गए जो कि किसी भी तरह की आपदा या फिर विपरीत परिस्थितियों में ग्रमीणों को रोशनी दिखाने का काम करेगा। संस्था का मानना है कि आपदा आने के बाद ग्रामीणों को राहत देने से बेहतर है कि ग्रामीणों को पहले ही आपदा से लड़ने के लिए तैयार रखा जाय और हंस पावर पैक एक तरह से ग्रमीणों को विपरीत परिस्थितियों से लड़ने के लिए मजबूत बनाता है और ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बना रहा है।

उत्तरकाशी के मोरी ब्लॉक के
जाखोल, सावनी, लिवाडी, धारो, सटूडी, पांवमल्ला, सिरंगा,गंगाड,कोटगांव,मेरवाड़,पासा और सुनकुण्डी इत्यादि गांवो के ग्रामीणों को यह हंस पावर पैक वितरित किये गए। आपको बता दें कि उत्तरकाशी जिले के यह वह गाँव हैं जो अक्सर खराब मौसम और भारी बर्फबारी के चलते बिजली कट जाने के कारण प्रदेश के दूसरे हिस्सों से कट जाते है। कई बार बिजली न होने के कारण इन गाँव के लोगों को जंगली जानवरों का सामान भी करना पड़ता था। ऐसे हालातों से लड़ने के लिए हंस पावर पैक इन ग्रामीण के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है।

क्या है हंस पॉवर पैक---
हंस पावर पैक एक ऐसा डिवाइस है ,जो सौर ऊर्जा से चार्ज होता है,और बिजली के बिल से मुक्ति दिलाता हैं। इस पावर पैक के माध्यम से मोबाइल फोन,पंखा,कंप्यूटर,रेडियों और लैफ्टोप चार्ज हो सकते है। हंस पावर पैक से 150 से 300 घण्टे तक एक एम्पियर तक की पावर प्राप्त की जा सकती हैं। इस पावर पैक की सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि इस पावर पैक से आप अंधेरे को दूर करने के लिए इसकी एलइडी लाइट का भी उपयोग कर सकते हैं। इस पावर पैक के पोर्टेबल और हल्का होने के कारण इसे आसानी से इधर- उधर ले जाया सकता है। यही वजह है कि ग्रामीण हंस पावर पैक का इस्तेमाल अपने खेत-खलिहानों में काम करते हुए कर सकते है। Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.