हल्द्वानीः नैनीताल के हल्द्वानी शहर के संजीवनी अस्पताल के मालिक डॉक्टर महेश कुमार जम्मू कश्मीर के पहलगांव में ट्रेकिंग के दौरान पुल टूटने से अपने गाइड के साथ झील में समा गए. घटना बुधवार सुबह की है. एनडीआरएफ और पुलिस की टीम तलाश में जुटी हुई है. बताया जा रहा है कि डॉ. महेश और उनका गाइड कश्मीर निवासी शकील अहमद झील की तेज धारा में बह गए. 24 घंटे बाद भी दोनों का कुछ पता नहीं चल पाया है.
बताया जा रहा है कि डॉ. महेश और गाइड के अलावा 12 सदस्यों का ग्रुप था, जिनको बचा लिया गया है. ट्रेकिंग दल कश्मीर के पुलवामा जिले के त्राल में तारसर झील पर पैदल चलने के लिए निकला था. इस दौरान तेज बारिश और पानी के बहाव के चलते लकड़ी का पुल बह गया. बाकी सदस्यों को तो बचा लिया गया, लेकिन डॉ. महेश कुमार और गाइड शकील अहमद झील में समा गए. देर शाम तक चले सर्च ऑपरेशन में दोनों का पता नहीं चल सका है. ऐसे में अनहोनी की आशंका बनी हुई है. वहीं, परिवार में कोहराम मचा हुआ है.
ये भी पढ़ेंः जम्मू-कश्मीर में भारी बारिश से बाढ़ के हालात, जम्मू-श्रीनगर हाईवे का हिस्सा बहा
18 जून को पहुंचे थे तारसलः डॉक्टर महेश कुमार 18 जून को हल्द्वानी से अपने साथियों के साथ ट्रेकिंग के लिए तारसर झील क्षेत्र में पहुंचे थे. उनके साथ तीन टूरिस्ट गाइड समेत 14 लोग भी थे. तीन दिन से लगातार भारी बारिश के कारण दल ऊपर फंस गया. झील का जलस्तर बढ़ने से बुधवार सुबह तारसर झील पर बने पैदल पुल का हिस्सा ढह गया. इससे डॉ. महेश और उनके साथ रहे कश्मीर के गांदरबल के शकील अहमद झील में डूब गए.
सेना कर रही तलाशः एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम ने दल के 12 सदस्यों को वहां से निकाल आरू बेस कैंप तक पहुंचा दिया. जबकि डॉ. महेश और शकील लापता बताए जा रहे हैं. पहलगाम के तहसीलदार मोहम्मद हुसैन ने बताया कि डॉ. महेश व शकील झील में डूब गए हैं. अभी उनका कुछ पता नहीं चल सका है. तलाश जारी है.
ट्रेकिंग का शौकः डॉक्टर महेश कुमार ट्रेकिंग के शौकीन हैं. वह समय-समय पर ट्रेकिंग के लिए दूरस्थ इलाकों में जाते रहे हैं. हाल ही में वह गढ़वाल क्षेत्र में ट्रेकिंग के लिए गए थे.