ETV Bharat / state

उत्तराखंड में 50% क्षमता के साथ खुलेंगे जिम, स्टेडियम में स्थानीय खिलाड़ियों को अनुमति - उत्तराखंड में खुलेंगे जिम

कोरोना संक्रमण कम होने के बाद उत्तराखंड सरकार ने कोरोना कर्फ्यू पर ढील देते हुए नई गाइडलाइन जारी की है. प्रदेश में अब 50 प्रतिशत क्षमता के साथ जिम खोले जाएंगे. साथ ही खेलकूद गतिविधियां शुरू करने के लिए जिला टास्क फोर्स कमेटी का गठन किया जाएगा.

Dehradun
देहरादून
author img

By

Published : Aug 1, 2021, 8:08 PM IST

देहरादूनः प्रदेश में वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण का ग्राफ काफी नीचे गिर गया है. धीरे-धीरे नए संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. इसके तहत धामी सरकार ने प्रदेश में कोरोना कर्फ्यू में छूट का दायरा बढ़ा दिया है. इसी क्रम में राज्य सरकार ने खेलकूद गतिविधियों को लेकर बड़ा फैसला लिया है. प्रदेश में खेलकूद गतिविधियों को शुरू करने के लिए उत्तराखंड शासन ने गाइडलाइन जारी कर दी है. जिसके तहत प्रदेश के भीतर सशर्त खेलकूद गतिविधियां संचालित की जा सकती हैं.

खेल गतिविधियों के संचालन को लेकर उत्तराखंड शासन की ओर से जारी की गई गाइडलाइन के मुताबिक 65 साल से अधिक उम्र के लोग, गर्भवती महिलाओं और 18 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए खेल परिसर में आने पर रोक लगाई गई है. इसके साथ ही 50 फीसदी क्षमता के साथ जिम खोले जाने का निर्णय लिया है. यही नहीं, जिलों में खेल गतिविधियां शुरू किए जाने को लेकर जिला टास्क फोर्स कमेटी का भी गठन किया गया है. ऐसे में अधिकृत जिला समिति अपने हिसाब से जिलों में खेल गतिविधियां शुरू कर सकेंगी.

ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड में सोमवार से खुलेंगे स्कूल, फैसले पर सियासी घमासान शुरू

गाइडलाइन: केवल स्थानीय खिलाड़ियों को ही स्टेडियम/खेल केंद्रों में प्रवेश की अनुमति होगी. स्विमिंग पूल को अभी नहीं खोला गया है. लिहाजा तैराकी को फिर से शुरू करने के लिए अलग से दिशा-निर्देश जारी किए जाएंगे. यदि किसी खेल केंद्र में कोई व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया तो उस परिसर को सील कर दिया जाएगा. सभी व्यक्तियों की अनिवार्य रूप से स्क्रीनिंग की जाएगी.

खेल केंद्रों में प्रवेश या बाहर निकलने के लिए एक मार्ग खुला रहेगा. खेल केंद्रों पर जाने वाले सभी व्यक्तियों की अनिवार्य रूप से स्क्रीनिंग की जाएगी. आवासीय प्रशिक्षण और कर्मचारियों के बारे में कहा गया है कि प्रशिक्षण केंद्र ये सुनिश्चित करेंगे कि सभी एथलीटों को एक कमरे में नहीं ठहराया जाए. बड़े कमरे और डॉरमेट्री के लिए 50% से अधिक क्षमता का उपयोग नहीं किया जाएगा.

देहरादूनः प्रदेश में वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण का ग्राफ काफी नीचे गिर गया है. धीरे-धीरे नए संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. इसके तहत धामी सरकार ने प्रदेश में कोरोना कर्फ्यू में छूट का दायरा बढ़ा दिया है. इसी क्रम में राज्य सरकार ने खेलकूद गतिविधियों को लेकर बड़ा फैसला लिया है. प्रदेश में खेलकूद गतिविधियों को शुरू करने के लिए उत्तराखंड शासन ने गाइडलाइन जारी कर दी है. जिसके तहत प्रदेश के भीतर सशर्त खेलकूद गतिविधियां संचालित की जा सकती हैं.

खेल गतिविधियों के संचालन को लेकर उत्तराखंड शासन की ओर से जारी की गई गाइडलाइन के मुताबिक 65 साल से अधिक उम्र के लोग, गर्भवती महिलाओं और 18 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए खेल परिसर में आने पर रोक लगाई गई है. इसके साथ ही 50 फीसदी क्षमता के साथ जिम खोले जाने का निर्णय लिया है. यही नहीं, जिलों में खेल गतिविधियां शुरू किए जाने को लेकर जिला टास्क फोर्स कमेटी का भी गठन किया गया है. ऐसे में अधिकृत जिला समिति अपने हिसाब से जिलों में खेल गतिविधियां शुरू कर सकेंगी.

ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड में सोमवार से खुलेंगे स्कूल, फैसले पर सियासी घमासान शुरू

गाइडलाइन: केवल स्थानीय खिलाड़ियों को ही स्टेडियम/खेल केंद्रों में प्रवेश की अनुमति होगी. स्विमिंग पूल को अभी नहीं खोला गया है. लिहाजा तैराकी को फिर से शुरू करने के लिए अलग से दिशा-निर्देश जारी किए जाएंगे. यदि किसी खेल केंद्र में कोई व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया तो उस परिसर को सील कर दिया जाएगा. सभी व्यक्तियों की अनिवार्य रूप से स्क्रीनिंग की जाएगी.

खेल केंद्रों में प्रवेश या बाहर निकलने के लिए एक मार्ग खुला रहेगा. खेल केंद्रों पर जाने वाले सभी व्यक्तियों की अनिवार्य रूप से स्क्रीनिंग की जाएगी. आवासीय प्रशिक्षण और कर्मचारियों के बारे में कहा गया है कि प्रशिक्षण केंद्र ये सुनिश्चित करेंगे कि सभी एथलीटों को एक कमरे में नहीं ठहराया जाए. बड़े कमरे और डॉरमेट्री के लिए 50% से अधिक क्षमता का उपयोग नहीं किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.