मसूरी: पहाड़ों की रानी मसूरी अभी तक कोरोना वायरस के संक्रमण से सुरक्षित है. शहर में कोरोना का कहर नहीं पहुंच पाया है. इसके लिए प्रशासन के साथ-साथ स्थानीय नागरिक भी बढ़-चढ़कर प्रयास कर रहे हैं.
मसूरी में कोरोना वायरस में स्थानीय व्यवसायी स्वामी गुरविंदर सिंह अपने छोटे कारखाने में कपड़े के मास्क बनाकर जरूरतमंद लोगों को उपलब्ध करा रहे हैं. वहीं गुरविंदर सिंह ने कहा कि जब तक लॉकडाउन नहीं खुलता, जरूरतमंद लोगों को निशुल्क मास्क उपलब्ध कराते रहेंगे.
गुरविंदर सिंह अपने छोटे से एक कारखाने में कपड़े के मास्क तैयार करवा रहे हैं और जरूरतमंदों को फ्री में बांट रहे हैं. गुरविंदर सिंह की मानें तो कुछ दिन उनके कारीगर ने कपड़े के करीब 10 मास बनवाएं जो लोगों को काफी पसंद आए. जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लोगों से घर में बने मास्क का ज्यादा से ज्यादा प्रयोग करने का आह्वान किया. तब से उन्होंने अपने कारीगर को मास्क बनाने में लगाया हुया है.
पढ़ें-लॉकडाउन में दूनवासियों को नहीं मिलेगी राहत, जानिए वजह
उन्होंने कहा कि जब तक लॉकडाउन चालू रहेगा. साथ ही उनके प्रयास की काफी सराहना हो रही है.वहीं व्यापार मंडल के अध्यक्ष रजत अग्रवाल और महासचिव जगजीत कुकरेजा ने कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए सभी को मास्क पहनना जरूरी है. ऐसे में बाजार में मास्क की भारी कमी है. वहीं गुरविंदर सिंह द्वारा बनाए जा रहे होममेड मास्क है, जो काफी अच्छे और दोबारा प्रयोग में लाने वाले हैं.