ऋषिकेश: तीर्थनगरी में इन दिनों रिहायशी इलाकों में गुलदार की धमक देखी जा रही है. एक बार फिर से सोमेश्वर नगर अपर में गुलदार की चहलकदमी देखी गई है. जिसकी वजह से स्थानीय लोग दहशत में हैं. गुलदार की धमक की तस्वीरें सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई हैं. क्षेत्रीय लोगों ने वन विभाग के रेंज कार्यालय में ज्ञापन सौंपकर गुलदार को जल्द पकड़ने की मांग की है.
स्थानीय लोगों ने चेतावनी दी है कि यदि वन विभाग के अधिकारियों ने जल्द गुलदार पकड़ने की दिशा में कार्रवाई नहीं की तो वो आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे. जिसकी पूरी जिम्मेदारी वन विभाग की होगी. बता दें कि जैसे-जैसे सर्दी बढ़ रही है, लोग दिन ढलने के बाद अपने घरों में कैद हो रहे हैं. ऐसी स्थिति में गुलदार भी दिन ढलने के बाद सोमेश्वर नगर अपर में चहलकदमी करते दिखाई दिया.
ये भी पढ़ें: कोरोना का असर: कॉर्बेट पार्क में पर्यटकों की गतिविधि हुई कम, बुकिंग करा रहे कैंसिल
घरों में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में गुलदार को आसानी से देखा जा सकता है. गुलदार की धमक से स्थानीय लोगों में दहशत का महौल है. खौफ से स्थानीय लोग बच्चों को घर से बाहर नहीं निकलने दे रहे हैं. लोगों का कहना है कि वन विभाग की लापरवाही का खामियाजा लोगों को भुगतना पड़ सकता है. लोगों ने वन विभाग से जल्द गुलदार से निजात दिलाने की मांग की है.