ETV Bharat / state

श्रीनगर में गढ़वाल केंद्रीय विवि के गर्ल्स हॉस्टल में घुसा गुलदार, 380 छात्राएं कमरों में हुईं कैद

श्रीनगर में गढ़वाल केंद्रीय विवि के चौरास गर्ल्स हॉस्टल में गुलदार घुसा आया. जिसके बाद से छात्राओं और हॉस्टल स्टाफ में भय का माहौल है. वन विभाग ने छात्राओं को एहतियातन हॉस्टल में रहने की हिदायत दी है. फिलहाल पूरे इलाके में वन विभाग की क्विक रिस्पॉन्स टीम सर्च ऑपरेशन कर रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Aug 12, 2022, 2:51 PM IST

Updated : Aug 12, 2022, 3:16 PM IST

श्रीनगर: इन दिनों गुलदार के आतंक (Guldar terror) के कारण आम लोगों में भय का माहौल है. कल देर रात श्रीनगर के भक्तयाना में लोगों को दो गुलदार दिखाई दिए. वहीं, आज सुबह गढ़वाल केंद्रीय विवि के चौरास गर्ल्स हॉस्टल में एक गुलदार आ धमका (Guldar entered Chauras Girls Hostel ). जिससे छात्राएं सहित हॉस्टल स्टाफ में अफरा तफरी का माहौल हो गया. वन विभाग ने छात्राओं को एहतियातन हॉस्टल में रहने की हिदायत दी है. फिलहाल पूरे इलाके में वन विभाग की क्विक रिस्पॉन्स टीम सर्च ऑपरेशन कर रही है.

अभी तक किये गए वन विभाग के सर्च ऑपरेशन में टीम को गुलदार के पंजों के निशान (paw prints of guldar) भी मिले हैं. पूरे हॉस्टल परिसर में बड़ी-बड़ी झाड़ियां होने से गुलदार का कहीं पता नहीं चल रहा है. पूरे हॉस्टल परिसर में गढ़वाल विवि के 6 गर्ल्स हॉस्टल है, जिनमें 380 छात्रायें रहती हैं.

ये भी पढ़ें: मसूरी में निर्माणाधीन होटल का पुश्ता ढहने से मकान क्षतिग्रस्त, लोगों ने भाग कर बचाई जान

हॉस्टल के सुरक्षा अधिकारी विक्रम सिंह रावत ने बताया कि सुबह उन्हें सूचना मिली कि गर्ल्स हॉस्टल में गुलदार (Guldar in Girls Hostel) घुस गया है. उन्होंने इस बात की सूचना वन विभाग को दी. सभी छात्राओं को सुरक्षा के मद्देनजर हॉस्टल में ही रहने के निर्देश दिए गए हैं.

वही, मौके पर पहुंचे कीर्तिनगर रेंज के सहायक रेंजर बीएल आर्य ने कहा कि उनकी टीम पूरे इलाके में सर्च अभियान चला रही है. अभी सर्च ऑपरेशन में गुलदार के पंजों के निशान दिखाई पड़े हैं. इलाके की रेकी की जा रही है. अगर गुलदार नजर आता है तो उसे ट्रेंकुलाइज कर पकड़ लिया जाएगा. साथ में इलाके में पिंजरे भी लगाए जा रहे हैं.

श्रीनगर: इन दिनों गुलदार के आतंक (Guldar terror) के कारण आम लोगों में भय का माहौल है. कल देर रात श्रीनगर के भक्तयाना में लोगों को दो गुलदार दिखाई दिए. वहीं, आज सुबह गढ़वाल केंद्रीय विवि के चौरास गर्ल्स हॉस्टल में एक गुलदार आ धमका (Guldar entered Chauras Girls Hostel ). जिससे छात्राएं सहित हॉस्टल स्टाफ में अफरा तफरी का माहौल हो गया. वन विभाग ने छात्राओं को एहतियातन हॉस्टल में रहने की हिदायत दी है. फिलहाल पूरे इलाके में वन विभाग की क्विक रिस्पॉन्स टीम सर्च ऑपरेशन कर रही है.

अभी तक किये गए वन विभाग के सर्च ऑपरेशन में टीम को गुलदार के पंजों के निशान (paw prints of guldar) भी मिले हैं. पूरे हॉस्टल परिसर में बड़ी-बड़ी झाड़ियां होने से गुलदार का कहीं पता नहीं चल रहा है. पूरे हॉस्टल परिसर में गढ़वाल विवि के 6 गर्ल्स हॉस्टल है, जिनमें 380 छात्रायें रहती हैं.

ये भी पढ़ें: मसूरी में निर्माणाधीन होटल का पुश्ता ढहने से मकान क्षतिग्रस्त, लोगों ने भाग कर बचाई जान

हॉस्टल के सुरक्षा अधिकारी विक्रम सिंह रावत ने बताया कि सुबह उन्हें सूचना मिली कि गर्ल्स हॉस्टल में गुलदार (Guldar in Girls Hostel) घुस गया है. उन्होंने इस बात की सूचना वन विभाग को दी. सभी छात्राओं को सुरक्षा के मद्देनजर हॉस्टल में ही रहने के निर्देश दिए गए हैं.

वही, मौके पर पहुंचे कीर्तिनगर रेंज के सहायक रेंजर बीएल आर्य ने कहा कि उनकी टीम पूरे इलाके में सर्च अभियान चला रही है. अभी सर्च ऑपरेशन में गुलदार के पंजों के निशान दिखाई पड़े हैं. इलाके की रेकी की जा रही है. अगर गुलदार नजर आता है तो उसे ट्रेंकुलाइज कर पकड़ लिया जाएगा. साथ में इलाके में पिंजरे भी लगाए जा रहे हैं.

Last Updated : Aug 12, 2022, 3:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.