देहरादून: मध्य प्रदेश सरकार ने शनिवार को उत्तराखंड के हरिद्वार कुंभ मेले से लौटने वाले श्रद्धालुओं और अन्य लोगों को लेकर निर्देश जारी किए हैं. मध्य प्रदेश सरकार ने सभी जिला कलेक्टरों को निर्देश दिया है कि महाकुंभ मेले से लौटने वाले लोगों को क्वारंटाइन किया जाए. वहीं, कुंभ से लौटने वालों को मध्य प्रदेश में आने पर संबंधित जिला कलेक्टर को सूचना देनी होगी. जिसके बाद उन्हें होम क्वारंटाइन/होम आइसोलेशन होना होगा.
मुंबई में श्रद्धालु होंगे क्वारंटाइन
महाराष्ट्र में महामारी कोरोना वायरस से कोहराम मचा हुआ है. बढ़ते कोरोना मामले को देखते मुंबई प्रशासन ने बड़ा फैसला किया है. वहीं दूसरी तरफ इसे लेकर मुंबई की महापौर किशोरी पेडनेकर विवादित बयान दे दिया है. पेडनेकर ने कहा कि जो लोग कुंभ मेले से वापस आ रहे हैं, वह 'प्रसाद' में कोरोना बांटेंगे. मेयर के मुताबिक अब हरिद्वार कुंभ से मुंबई आने वाले यात्रियों को क्वारंटाइन किया जाएगा.
मुंबई मेयर किशोरी पेडनेकर ने कहा कि जितने भी लोग महाकुंभ मेला से मुंबई में आएंगे. उन सभी लोगों को क्वारंटाइन किया जाएगा. मेयर ने आगे कहा कि जिस तरह से दिन प्रतिदिन कोरोना का मामले बढ़ रहै है और लोग नियम का पालन नहीं कर रहे हैं. ऐसे में अब मुंबई में पूरी तरह लॉकडाउन करने की जरूरत है.
गुजरात सरकार कराएगी RT-PCR टेस्ट
हरिद्वार में चल रहे महाकुंभ मेला से गुजरात लौटने वाले सभी लोगों का कोरोना वायरस का आरटी-पीसीआर टेस्ट अनिवार्य कर दिया गया है. गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने कहा कि महाकुंभ से लौटने वाले श्रद्धालुओं को सीधे उनके गांव नहीं जाने दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि सभी लोगों का कोरोना टेस्ट किया जाएगा.
सीएम विजय रुपाणी ने कहा कि गुजरात के सभी श्रद्धालु जो महाकुंभ मेला गए थे, उन्हें सीधे उनके गांव जाने नहीं दिया जाएगा. सभी लोगों का आरटी पीसीआर टेस्ट किया जाएगा. जो लोग भी कोरोना संक्रमित पाए जाएंगे, उन्हें 14 दिनों के लिए आइसोलेशन में रखा जाएगा. सभी जिला कलेक्टर्स को ये आदेश पहुंचा दिया गया है.