ETV Bharat / state

उत्तराखंड में हेली कंपनियों के दफ्तरों पर GST छापेमारी, खंगाले गये कंप्यूटर, जरूरी दस्तावेज जब्त

author img

By

Published : Jun 2, 2023, 7:06 PM IST

Updated : Jun 2, 2023, 10:44 PM IST

आज जीएसटी विभाग की टीम ने देहरादून और गुप्तकाशी में कई एविएशन कंपनियों के दफ्तरों पर छापेमारी की. जीएसटी की छापेमारी के बाद हेली कंपनियों में उहापोह की स्थिति बनी रही.यह पहला मौका है जब जीएसटी टीम ने उत्तराखंड में एविएशन कंपनियों पर एक साथ इतनी बड़ी कार्रवाई की है.

GST raid on heli companies
देहरादून और गुप्तकाशी में हेली कंपनियों के दफ्तरों पर GST छापेमारी

देहरादून: शुक्रवार को जीएसटी विभाग के अधिकारियों ने देहरादून में मौजूद तमाम एविएशन कंपनियों के दफ्तरों में ताबड़तोड़ छापेमारी की. जिससे इन कंपनियों में हड़कंप मचा हुआ है. शुक्रवार सुबह से घंटों तक हुए छापेमारी में टैक्स अधिकारियों की टीम ने तमाम जरुरी दस्तावेजों को जब्त किया. वहीं, कंपनियों के कंप्यूटर भी खंगाले गये. सूत्रों माने तो ज्यादातर कंपनियों के मालिक या संचालक जीएसटी की टीम के अधिकारियों के सामने उपस्थित नहीं हो रहे हैं. उनके इस रवैये को देखते हुए जीएसटी की टीम इन दफ्तरों को सील करने की कार्रवाई कर सकती है. बता दें यह पहला मौका है जब जीएसटी टीम ने उत्तराखंड में एविएशन कंपनियों पर एक साथ इतनी बड़ी कार्रवाई की है. टैक्स अधिकारियों की माने तो उत्तराखंड में संचालित हो रही तमाम एविएशन कंपनियों द्वारा जीएसटी चोरी की शिकायतें लंबे समय से मिल रही हैं.
पढ़ें- हेली कंपनियों की मनमानी, बुग्यालों के नजदीक भर रहे उड़ान, हरकत में आया वन प्रभाग

उत्तराखंड में यात्रा सीजन के दौरान सबसे ज्यादा रेवेन्यू जनरेट करने वाली हेली सेवाओं द्वारा टैक्स चोरी का मामला सामने आया है. बता दें यात्रा सीजन के दौरान हेली ऑपरेटर हर दिन करोड़ों में कमाई करते हैं. इस दौरान टैक्स के माध्यम से राजस्व प्राप्ति भी एक बड़ा सोर्स है. मगर ये हेली कंपनियों द्वारा लगातार टैक्स चोरी कर सरकार को राजस्व का चूना लगाया जा रहा है. उत्तराखंड सिविल एविएशन डेवलपमेंट अथॉरिटी यानी यूकाडा से मिली प्राथमिक सूचनाओं के आधार पर उत्तराखंड जीएसटी की टीम ने शुक्रवार को कई हेली सर्विस देने वाली एशियन कंपनियों के दफ्तरों में छापेमारी की. यह छापेमारी देहरादून और गुप्तकाशी में मौजूद एविएशन कंपनियों के दफ्तरों में की गई.
पढ़ें- जिला प्रशासन ने BKTC से छीने अधिकार, अब हेली कंपनियां देंगी VIP दर्शन पर्ची

GST ज्वाइंट कमिश्नर सुनीता पांडे ने जानकारी दी कि केदारनाथ में हेली सेवा दे रही ट्रांसलेशन कंपनी के खिलाफ उन्हें कुछ इनपुट्स मिले थे. जिसमें बताया जा रहा है कि कंपनी ने वर्ष 2017-18 में रिटर्न निल की भरी है. यानी की कोई टैक्स नहीं दिखाया गया है. जिसके बाद जीएसटी विभाग ने ट्रांस एविएशन के देहरादून और गुप्तकाशी कार्यालयों पर छापेमारी की. तमाम दस्तावेज और कंप्यूटर को अपने कब्जे में लिया गया है.
पढ़ें- Kedarnath Yatra: हादसों के बाद भी सबक नहीं ले रही हेली कंपनियां, खराब मौसम में भर रही उड़ानें

ज्वाइंट कमिश्नर सुनीता पांडे ने बताया केवल एक कंपनी पर ही नहीं बल्कि तमाम अन्य एविएशन कंपनियां भी जीएसटी डिपार्मेंट के रडार पर हैं. बताया जा रहा है कि तमाम एविएशन कंपनियों द्वारा जीएसटी फाइल नहीं किया जा रहा है. कई एविएशन कंपनियां 5 फ़ीसदी की दर से जीएसटी फाइल कर रही हैं, जबकि विभाग के अनुसार इन्हें 12 या 18 फीसदी की दर से जीएसटी रिटर्न भरना है. जीएसटी विभाग का कहना है कि लगातार हेली सर्विस दे रही है एविएशन कंपनियों पर पैनी नजर रखी जा रही है. हेली कंपनियों की होने वाली कमाई से प्रदेश को मिलने वाले राजस्व का एक बड़ा हिस्सा आता है. यदि एविएशन कंपनियां टैक्स चोरी कर रही हैं तो यह सरकार के खजाने पर बड़ी सेंधमारी है.

देहरादून: शुक्रवार को जीएसटी विभाग के अधिकारियों ने देहरादून में मौजूद तमाम एविएशन कंपनियों के दफ्तरों में ताबड़तोड़ छापेमारी की. जिससे इन कंपनियों में हड़कंप मचा हुआ है. शुक्रवार सुबह से घंटों तक हुए छापेमारी में टैक्स अधिकारियों की टीम ने तमाम जरुरी दस्तावेजों को जब्त किया. वहीं, कंपनियों के कंप्यूटर भी खंगाले गये. सूत्रों माने तो ज्यादातर कंपनियों के मालिक या संचालक जीएसटी की टीम के अधिकारियों के सामने उपस्थित नहीं हो रहे हैं. उनके इस रवैये को देखते हुए जीएसटी की टीम इन दफ्तरों को सील करने की कार्रवाई कर सकती है. बता दें यह पहला मौका है जब जीएसटी टीम ने उत्तराखंड में एविएशन कंपनियों पर एक साथ इतनी बड़ी कार्रवाई की है. टैक्स अधिकारियों की माने तो उत्तराखंड में संचालित हो रही तमाम एविएशन कंपनियों द्वारा जीएसटी चोरी की शिकायतें लंबे समय से मिल रही हैं.
पढ़ें- हेली कंपनियों की मनमानी, बुग्यालों के नजदीक भर रहे उड़ान, हरकत में आया वन प्रभाग

उत्तराखंड में यात्रा सीजन के दौरान सबसे ज्यादा रेवेन्यू जनरेट करने वाली हेली सेवाओं द्वारा टैक्स चोरी का मामला सामने आया है. बता दें यात्रा सीजन के दौरान हेली ऑपरेटर हर दिन करोड़ों में कमाई करते हैं. इस दौरान टैक्स के माध्यम से राजस्व प्राप्ति भी एक बड़ा सोर्स है. मगर ये हेली कंपनियों द्वारा लगातार टैक्स चोरी कर सरकार को राजस्व का चूना लगाया जा रहा है. उत्तराखंड सिविल एविएशन डेवलपमेंट अथॉरिटी यानी यूकाडा से मिली प्राथमिक सूचनाओं के आधार पर उत्तराखंड जीएसटी की टीम ने शुक्रवार को कई हेली सर्विस देने वाली एशियन कंपनियों के दफ्तरों में छापेमारी की. यह छापेमारी देहरादून और गुप्तकाशी में मौजूद एविएशन कंपनियों के दफ्तरों में की गई.
पढ़ें- जिला प्रशासन ने BKTC से छीने अधिकार, अब हेली कंपनियां देंगी VIP दर्शन पर्ची

GST ज्वाइंट कमिश्नर सुनीता पांडे ने जानकारी दी कि केदारनाथ में हेली सेवा दे रही ट्रांसलेशन कंपनी के खिलाफ उन्हें कुछ इनपुट्स मिले थे. जिसमें बताया जा रहा है कि कंपनी ने वर्ष 2017-18 में रिटर्न निल की भरी है. यानी की कोई टैक्स नहीं दिखाया गया है. जिसके बाद जीएसटी विभाग ने ट्रांस एविएशन के देहरादून और गुप्तकाशी कार्यालयों पर छापेमारी की. तमाम दस्तावेज और कंप्यूटर को अपने कब्जे में लिया गया है.
पढ़ें- Kedarnath Yatra: हादसों के बाद भी सबक नहीं ले रही हेली कंपनियां, खराब मौसम में भर रही उड़ानें

ज्वाइंट कमिश्नर सुनीता पांडे ने बताया केवल एक कंपनी पर ही नहीं बल्कि तमाम अन्य एविएशन कंपनियां भी जीएसटी डिपार्मेंट के रडार पर हैं. बताया जा रहा है कि तमाम एविएशन कंपनियों द्वारा जीएसटी फाइल नहीं किया जा रहा है. कई एविएशन कंपनियां 5 फ़ीसदी की दर से जीएसटी फाइल कर रही हैं, जबकि विभाग के अनुसार इन्हें 12 या 18 फीसदी की दर से जीएसटी रिटर्न भरना है. जीएसटी विभाग का कहना है कि लगातार हेली सर्विस दे रही है एविएशन कंपनियों पर पैनी नजर रखी जा रही है. हेली कंपनियों की होने वाली कमाई से प्रदेश को मिलने वाले राजस्व का एक बड़ा हिस्सा आता है. यदि एविएशन कंपनियां टैक्स चोरी कर रही हैं तो यह सरकार के खजाने पर बड़ी सेंधमारी है.

Last Updated : Jun 2, 2023, 10:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.