डोईवाला: कोरोना लॉकडाउन में उत्तराखंड के कई किसानों की फूलों की खेती खेतों में ही नष्ट हो गई थी. लेकिन एक बार फिर अब फूल व्यापारियों ने फूलों की खेती करनी शुरू कर दी है. इस काम में थानों स्थित ग्रोथ सेंटर किसानों की पूरी मदद कर रहा है. थानों ग्रोथ सेंटर में कार्यरत कृषि एक्सपर्ट सर्वेश शाह ने बताया कि फूलों की खेती में रुचि रखने वाले किसानों को रोजगार से जोड़ने के लिए पोली हाउस बनवाकर फूलों की खेती करवाई जा रही है.
ग्रोथ सेंटर में कृषि एक्सपर्ट सर्वेश साह ने बताया कि ग्रोथ सेंटर के माध्यम से किसानों और समूह की महिलाओं को रोजगार के साधन प्रदान किये जा रहे हैं. जिससे किसानों और महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाया जा सकें. जो किसान फूलों की खेती करना चाहते हैं उनको पोली हाउस बनाकर और फूल के बीज प्रदान किये जा रहे हैं.
पढ़ें: सदन में गूंजा सड़क दुर्घटनाओं का मुद्दा, राज्य गठन के बाद से अब तक 17,619 ने गंवाई जान
किसानों का कहना है कि लॉकडाउन की वजह से उन्हें काफी नुकसान उठाना पड़ा था और फूलों का कारोबार खत्म हो गया था. लेकिन अब किसान एक बार फिर फूलों की खेती करने में जुट गए हैं. साथ ही उनका इस कार्य मे थानों स्थित ग्रोथ सेंटर मदद कर रहा है.