ETV Bharat / state

उत्तराखंड में नर्सिंग भर्ती विवाद के बीच इस अफसर की होगी जांच, स्वास्थ्य मंत्री के साथ फोटो की वजह से बटोरी थी सुर्खियां - नर्सिंग से जुड़े एक अधिकारी के खिलाफ जांच के आदेश

Government Nursing College Champawat Associate Professor Ramkumar Sharma उत्तराखंड में नर्सिंग भर्ती विवाद के बीच अब शासन ने नर्सिंग से जुड़े एक अधिकारी के खिलाफ जांच के आदेश दिए हैं. यहा जांच उत्तराखंड नर्सिंग काउंसिल के पूर्व रजिस्ट्रार रामकुमार शर्मा के खिलाफ नर्सिंग कॉलेज में सीट बढ़ाने और नए नर्सिंग कॉलेज खोलने के लिए लेनदेन करने के आरोप को लेकर की गई है. देखिए क्या है ये पूरा मामला...

Ramkumar Sharma
रामकुमार शर्मा
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Dec 20, 2023, 8:52 PM IST

देहरादूनः उत्तराखंड में अभी सीनियरिटी के आधार पर नर्सिंग की भर्ती का मामला चर्चाओं में है. इसी बीच अब नर्सिंग के ही एक अधिकारी के खिलाफ शासन ने जांच के आदेश दे दिए हैं. यह अधिकारी कोई और नहीं बल्कि रामकुमार शर्मा हैं. जो कि पिछले दिनों स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत के साथ राजस्थान में चुनाव आचार संहिता के दौरान एक कार्यक्रम में मौजूद रहने को लेकर चर्चाओं में आए थे.

रामकुमार शर्मा उत्तराखंड में नर्सिंग काउंसिल के रजिस्ट्रार और स्टेट कॉलेज ऑफ नर्सिंग के प्रिंसिपल जैसे महत्वपूर्ण पदों पर रह चुके हैं. फिलहाल, रामकुमार शर्मा राजकीय नर्सिंग कॉलेज चंपावत में एसोसिएट प्रोफेसर के तौर पर जिम्मेदारी संभाल रहे हैं. रामकुमार शर्मा पिछले दिनों भी तमाम शिकायतों को लेकर चर्चाओं में रहे हैं. इन्हीं शिकायतों के आधार पर अब उनके खिलाफ शासन ने जांच के आदेश कर दिए हैं.

Uttarakhand Nursing Council Former Registrar Ramkumar Sharma
रामकुमार शर्मा के खिलाफ जांच के आदेश

रामकुमार शर्मा पर लगे हैं ये आरोपः दरअसल, रामकुमार शर्मा पर लगे आरोप बेहद गंभीर हैं. शासन की ओर से जांच के लिए जो आदेश जारी किए गए हैं, उसके अनुसार रामकुमार शर्मा पर पैरामेडिकल और नर्सिंग कॉलेज की सीट बढ़ाने, नए कॉलेज खोलने और राज्य नर्सिंग काउंसिल से मान्यता दिलाने के नाम पर संस्थाओं से धनराशि मांगने के आरोप हैं.

शासन में इसको लेकर काफी लंबे समय से चर्चा सुनी जा रही थी, लेकिन अब मामले की गंभीरता को समझते हुए प्रकरण पर जांच कमेटी गठित कर दी गई है. खास बात ये है कि जांच कमेटी को एक हफ्ते के भीतर तमाम शिकायतों की जांच कर रिपोर्ट देने के लिए कह दिया गया है.

Uttarakhand Nursing Council Former Registrar Ramkumar Sharma
धन सिंह रावत के साथ एक फोटो की वजह से चर्चाओं में आए थे रामकुमार शर्मा
ये भी पढ़ेंः सवालों के घेरे में नर्सिंग अधिकारियों की भर्ती, जांच में खुलासा, चयन प्रक्रिया पर सवाल

उत्तराखंड शासन ने चार सदस्य कमेटी गठित की है. जिसमें हेमवती नंदन बहुगुणा उत्तराखंड चिकित्सा शिक्षा विश्वविद्यालय के कुलपति हेमचंद्र, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण में संयुक्त निदेशक अजीत मोहन जौहरी, चिकित्सा शिक्षा निदेशालय में संयुक्त निदेशक महेंद्र कुमार पंत और उत्तराखंड नर्सिंग काउंसिल की रजिस्ट्रार मनीषा ध्यानी शामिल हैं.

उत्तराखंड में नर्सिंग भर्ती पिछले दिनों काफी चर्चाओं में रही थी. इसमें चयनित अभ्यर्थियों के दस्तावेजों में गड़बड़ी की भी शिकायतें मिली थी. जिसके आधार पर अभ्यर्थियों के दस्तावेजों की सत्यापन भी करवाए जा रहे हैं. बड़ी बात ये है कि नर्सिंग की इसी विवादित भर्ती के बीच तमाम विवादों को लेकर चर्चाओं में रहने वाले रामकुमार शर्मा भी अब शासन की ओर से गठित समिति की जांच के दायरे में आ गए हैं.

देहरादूनः उत्तराखंड में अभी सीनियरिटी के आधार पर नर्सिंग की भर्ती का मामला चर्चाओं में है. इसी बीच अब नर्सिंग के ही एक अधिकारी के खिलाफ शासन ने जांच के आदेश दे दिए हैं. यह अधिकारी कोई और नहीं बल्कि रामकुमार शर्मा हैं. जो कि पिछले दिनों स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत के साथ राजस्थान में चुनाव आचार संहिता के दौरान एक कार्यक्रम में मौजूद रहने को लेकर चर्चाओं में आए थे.

रामकुमार शर्मा उत्तराखंड में नर्सिंग काउंसिल के रजिस्ट्रार और स्टेट कॉलेज ऑफ नर्सिंग के प्रिंसिपल जैसे महत्वपूर्ण पदों पर रह चुके हैं. फिलहाल, रामकुमार शर्मा राजकीय नर्सिंग कॉलेज चंपावत में एसोसिएट प्रोफेसर के तौर पर जिम्मेदारी संभाल रहे हैं. रामकुमार शर्मा पिछले दिनों भी तमाम शिकायतों को लेकर चर्चाओं में रहे हैं. इन्हीं शिकायतों के आधार पर अब उनके खिलाफ शासन ने जांच के आदेश कर दिए हैं.

Uttarakhand Nursing Council Former Registrar Ramkumar Sharma
रामकुमार शर्मा के खिलाफ जांच के आदेश

रामकुमार शर्मा पर लगे हैं ये आरोपः दरअसल, रामकुमार शर्मा पर लगे आरोप बेहद गंभीर हैं. शासन की ओर से जांच के लिए जो आदेश जारी किए गए हैं, उसके अनुसार रामकुमार शर्मा पर पैरामेडिकल और नर्सिंग कॉलेज की सीट बढ़ाने, नए कॉलेज खोलने और राज्य नर्सिंग काउंसिल से मान्यता दिलाने के नाम पर संस्थाओं से धनराशि मांगने के आरोप हैं.

शासन में इसको लेकर काफी लंबे समय से चर्चा सुनी जा रही थी, लेकिन अब मामले की गंभीरता को समझते हुए प्रकरण पर जांच कमेटी गठित कर दी गई है. खास बात ये है कि जांच कमेटी को एक हफ्ते के भीतर तमाम शिकायतों की जांच कर रिपोर्ट देने के लिए कह दिया गया है.

Uttarakhand Nursing Council Former Registrar Ramkumar Sharma
धन सिंह रावत के साथ एक फोटो की वजह से चर्चाओं में आए थे रामकुमार शर्मा
ये भी पढ़ेंः सवालों के घेरे में नर्सिंग अधिकारियों की भर्ती, जांच में खुलासा, चयन प्रक्रिया पर सवाल

उत्तराखंड शासन ने चार सदस्य कमेटी गठित की है. जिसमें हेमवती नंदन बहुगुणा उत्तराखंड चिकित्सा शिक्षा विश्वविद्यालय के कुलपति हेमचंद्र, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण में संयुक्त निदेशक अजीत मोहन जौहरी, चिकित्सा शिक्षा निदेशालय में संयुक्त निदेशक महेंद्र कुमार पंत और उत्तराखंड नर्सिंग काउंसिल की रजिस्ट्रार मनीषा ध्यानी शामिल हैं.

उत्तराखंड में नर्सिंग भर्ती पिछले दिनों काफी चर्चाओं में रही थी. इसमें चयनित अभ्यर्थियों के दस्तावेजों में गड़बड़ी की भी शिकायतें मिली थी. जिसके आधार पर अभ्यर्थियों के दस्तावेजों की सत्यापन भी करवाए जा रहे हैं. बड़ी बात ये है कि नर्सिंग की इसी विवादित भर्ती के बीच तमाम विवादों को लेकर चर्चाओं में रहने वाले रामकुमार शर्मा भी अब शासन की ओर से गठित समिति की जांच के दायरे में आ गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.