ऋषिकेश: शराब के नशे में चूर होकर उपजिलाधिकारी से अभद्रता करना एक अनुसेवक को मंहगा पड़ गया. डीएम के आदेशों पर अनुसेवक को निलंबित कर मामले की जांच के आदेश दिए हैं. वहीं, इस अवधि में अनुसेवक को डोईवाला तहसील अटैच कर दिया गया है.
उपजिलाधिकारी प्रेमलाल के अनुसार ऋषिकेश तहसील में तैनात अनुसेवक वीर सिंह ने शराब पीकर उनके साथ अभद्रता की थी. जिसके बाद उपजिलाधिकारी ने अनुसेवक के खिलाफ ऋषिकेश कोतवाली में मुकदमा भी दर्ज करवाया था.
पढ़ें- नैनीताल HC पहुंचा जिला पंचायत अध्यक्षों को राज्य मंत्री की तरह सुविधा देने का मामला
उपजिलाधिकारी प्रेमलाल के मुताबिक, रात में अनुसेवक वीर सिंह ने उनके घर आकर अभद्र भाषा में बात की. उन्होंने इस मामले की पूरी जानकारी लिखित में जिलाधिकारी को दी है. जिसके बाद जिलाधिकारी के आदेश पर अनुसेवक को निलंबित कर दिया गया है. अनुसेवक को डोईवाला तहसील में अटैच कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है.