देहरादूनः हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय की कुलपति डॉ अन्नपूर्णा नौटियाल ने मंगलवार को देहरादून राजभवन में राज्यपाल जनरल गुरमीत सिंह से मुलाकात की. इस मौके पर डॉ. नौटियाल ने राज्यपाल से राज्य में नई शिक्षा नीति के प्रभावी क्रियान्वयन पर विस्तृत चर्चा की. मुलाकात के दौरान राज्यपाल जनरल गुरमीत सिंह ने कहा कि हमें छात्रों के विकास के लिए नई शिक्षा नीति बनानी होगी. क्योंकि शिक्षा का मतलब मात्र साक्षरता को बढ़ाना नहीं है. बल्कि यह जीवन कौशल को बढ़ाने पर बल देती है.
राज्यपाल ने कहा कि राज्य में नई शिक्षा नीति को प्रभावी ढंग से लागू करने के लिए केंद्रीय और राज्य विश्वविद्यालय और संस्थानों को संयुक्त प्रयास करने होंगे. राज्यपाल जनरल गुरमीत सिंह ने कहा कि नई शिक्षा नीति के माध्यम से छात्रों का सर्वांगीण विकास होगा. जिससे न केवल छात्रों के विकास के आयाम बढ़ेंगे, बल्कि राष्ट्र निर्माण को भी एक नई गति मिलेगी. उन्होंने कहा कि शैक्षिक जगत को नई शिक्षा नीति के अनुसार बदलावों को अपनाने में समय लगेगा. लेकिन इसके प्रभावी क्रियान्वयन से वांछित लक्ष्यों को प्राप्त किया जा सकता है.
ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड बीजेपी ने किया जीत का दावा, भसीन बोले- हार देख सदमे में कांग्रेस
राज्यपाल ने कहा कि नई शिक्षा नीति के अंतर्गत अब शिक्षा के आरंभिक स्तर से ही बच्चों में व्यवहारिक कुशलता के विकास पर जोर देना होगा. यह उच्च शिक्षा के स्तर तक जारी रहना चाहिए. मात्र साक्षरता बढ़ाने तक यह नीति समिति नहीं है. जीवन कौशल बढ़ाने पर भी बल देना होगा. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में समस्त राज्य विश्वविद्यालयों को नई शिक्षा नीति के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए निर्देश दिए गए हैं.