देहरादून: राजभवन में एक निजी सामाजिक संस्था की ओर से आयोजित सम्मान समारोह में राज्यपाल बेबी रानी मौर्य पहुंची. राज्यपाल के मौजूदगी में भारतीय सेना के शहीद वीर जवानों के परिजन और एसडीआरएफ के जवानों को उनके उत्कृष्ट एवं अविश्वसनीय कार्यों के लिए सम्मानित किया .
गौरतलब है कि गुरुवार कार्यक्रम में 72 एनडीआरएफ के जवानों के साथ ही सेना के 13 वरिष्ठ अधिकारियों को भी सम्मानित किया गया. वहीं, मौके पर मौजूद देहरादून निवासी शहीद मेजर विभूति ढौंडियाल और शहीद चित्रेश बिष्ट के परिजन को भी राज्यपाल द्वारा सम्मानित किया गया.
ये भी पढ़ें:कुमाऊं रेजीमेंट की भर्ती रैली, पहले दिन 1900 युवाओं ने लिया हिस्सा
इस दौरान मीडिया से मुखातिब होते हुए राज्यपाल बेबी रानी मौर्य का कहना था कि सभी देशवासियों को हमेशा वीर जवानों की शहादत को याद रखना चाहिए. क्योंकि उन्हीं के बूते आज देश में अमन कायम है.
वहीं, देश के वीर शहीदों को याद करते हुए विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल का कहना था कि यह एक गौरवान्वित करने वाला क्षण है. जब देश के वीर शहीदों को याद कर उनके परिजन को सम्मानित किया गया है. इसके साथ ही उन्होंने एसडीआरएफ के जवानों द्वारा प्रदेश में किए जा रहे विभिन्न राहत बचाव कार्यों की भी सराहना की.