मथुरा/देहरादूनः उत्तराखंड की राज्यपाल बेबी रानी मौर्य बुधवार को धर्म नगरी वृंदावन पहुंचीं. यहां उन्होंने बांके बिहारी मंदिर में ठाकुरजी के दर्शन-पूजन कर आशीर्वाद लिया. साथ ही उन्होंने रंगभरनी एकादशी के मौके पर मंदिर में होली महोत्सव का आनंद लिया. मंदिर के सेवायत गोस्वामियों ने ठाकुरजी का प्रसाद भेंट कर राज्यपाल का स्वागत किया.
इसे भी पढे़ं-बांके बिहारी मंदिर में कान्हा के रंग में रंगे श्रद्धालु, देखें वीडियो
होली उत्सव में शामिल हुईं राज्यपाल
राज्यपाल बेबी रानी मौर्य छीपीगली स्थित प्रियावल्लभ मंदिर में आयोजित होली उत्सव में शामिल हुईं. मंदिर के सेवायत आचार्य विष्णुमोहन नागार्च, ललितवल्लभ नागार्च एवं पार्षद रसिकवल्लभ नागार्च आदि ने उनका पटुका ओढ़ाकर स्वागत किया. राज्यपाल ने कहा कि होली के मौके पर मथुरा आना उनके लिए सौभाग्य की बात है.
इसे भी पढे़ं-रंगभरी एकादशी के अवसर की गई कोरोना से मुक्ति की कामना
ठाकुर जी के दरबार में आनंद ही आनंद: बेबी रानी मौर्य
उत्तराखंड की राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने कहा कि ठाकुर जी के दरबार में आ जाओ तो आनंद ही आनंद है और मैं तो वैसे भी ब्रज की हूं. मैं अपने आपको सौभाग्यशाली मानती हूं कि मुझे बिहारी जी के साथ होली खेलने का अवसर मिला. उनका आशीर्वाद मुझ पर हमेशा बना रहे.