देहरादूनः आज देशभर में गुरु नानक देव की जयंती मनाई जा रही है. हर साल कार्तिक पूर्णिमा के दिन गुरु नानक देव की जयंती मनाई जाती है. आज के दिन गुरु ग्रंथ साहिब का पाठ किया जाता है. सभाओं में गुरु नानक देव द्वारा दी गई शिक्षाओं के बारे में बताया जाता है. गुरुद्वारों में आज के दिन सेवा और भक्ति का संगम चलता है. इसी कड़ी में देहरादून में राज्यपाल (रि.) लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह ने रायपुर रोड स्थित नानकसर सत्संग सभा गुरुद्वारा साहिब पहुंचकर मत्था टेका तथा कीर्तन कार्यक्रम में प्रतिभाग किया.
-
आज गुरु पर्व के अवसर पर रायपुर रोड़, देहरादून स्थित श्री नानकसर सतसंग सभा गुरुद्वारे में मत्था टेक कर देश एवं प्रदेशवासियों की सुख- समृद्धि और खुशहाली के लिए कामना की।
— LT GENERAL GURMIT SINGH (Retd) (@LtGenGurmit) November 27, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
इस अवसर कर उत्तरकाशी के सिलक्यारा सुरंग में फंसे श्रमिकोें के जल्द से जल्द सकुशल बाहर आने के लिए भी प्रार्थना… pic.twitter.com/V8W4yBUS7H
">आज गुरु पर्व के अवसर पर रायपुर रोड़, देहरादून स्थित श्री नानकसर सतसंग सभा गुरुद्वारे में मत्था टेक कर देश एवं प्रदेशवासियों की सुख- समृद्धि और खुशहाली के लिए कामना की।
— LT GENERAL GURMIT SINGH (Retd) (@LtGenGurmit) November 27, 2023
इस अवसर कर उत्तरकाशी के सिलक्यारा सुरंग में फंसे श्रमिकोें के जल्द से जल्द सकुशल बाहर आने के लिए भी प्रार्थना… pic.twitter.com/V8W4yBUS7Hआज गुरु पर्व के अवसर पर रायपुर रोड़, देहरादून स्थित श्री नानकसर सतसंग सभा गुरुद्वारे में मत्था टेक कर देश एवं प्रदेशवासियों की सुख- समृद्धि और खुशहाली के लिए कामना की।
— LT GENERAL GURMIT SINGH (Retd) (@LtGenGurmit) November 27, 2023
इस अवसर कर उत्तरकाशी के सिलक्यारा सुरंग में फंसे श्रमिकोें के जल्द से जल्द सकुशल बाहर आने के लिए भी प्रार्थना… pic.twitter.com/V8W4yBUS7H
देहरादून में राज्यपाल ने गुरुनानक देव जी के प्रकाश पर्व के अवसर पर देश एवं प्रदेशवासियों के सुख, समृद्धि और खुशहाली के लिए कामना की. उन्होंने कहा कि गुरु नानक देव जी के ज्ञान का प्रकाश आज भी पूरी मानवता को प्रकाशित कर रहा है. गुरु नानक देव जी ने मानवता, वैश्विक बंधुत्व, एकता और सेवा का संदेश दिया जो आज भी प्रासंगिक है. राज्यपाल ने कहा कि गुरुनानक देव जी ने अपने मूल मंत्र में 'सबका भला और सब कुछ तेरा' का जो संदेश दिया है, वह सबसे बड़ा संदेश है.
ये भी पढ़ेंः रेस्क्यू कार्य का जायजा लेने पहुंचे PM मोदी के प्रधान सचिव, केंद्रीय गृह सचिव और CS संधू, केंद्रीय मंत्री VK सिंह ने मंदिर में की पूजा
इस मौके पर उन्होंने उत्तरकाशी के सिलक्यारा टनल में फंसे श्रमिकों के जल्द से जल्द सकुशल बाहर निकलने के लिए भी प्रार्थना की. राज्यपाल ने कहा कि श्रमिकों को सकुशल निकालने के लिए सभी एंजेसियों द्वारा बहुत सुनियोजित तरीके से निरंतर प्रयास किया जा रहा है. एजेंसियां अनेकों विकल्पों पर भी प्रयासरत है. उन्होंने कहा कि इस समय की सर्वोच्च प्राथमिकता सभी श्रमिकों को सकुशल बाहर निकालने की है. उन्हें पूर्ण विश्वास है कि सभी श्रमिक जल्दी ही कुशलतापूर्वक बाहर निकल जाएंगे.