देहरादून: 74 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर देहरादून के परेड ग्राउंड में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. आयोजित कार्यक्रम में राज्यपाल रि ले जनरल गुरमीत सिंह ने तिरंगा फहराया. जिसके बाद राज्यपाल गुरमीत सिंह ने प्रदेशवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकानाएं दी. डीजीपी अशोक कुमार ने प्रदेशवासियों को 74 वें गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी. इस दौरान पुलिस मुख्यालय में डीजीपी ने तिरंगा फहराया. पुलिस के तमाम वरिष्ठ अधिकारी कार्यक्रम में मौजूद रहे. डीजीपी अशोक कुमार ने पुलिस अधिकारियों को संविधान की शपथ दिलाई. इस दौरान डीजीपी ने पुलिस विभाग में विशिष्ट कार्य करने वाले पुलिस अधिकारियों को मेडल से नवाजा.
गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए अशोक कुमार ने कहा कि मित्रता सेवा और सुरक्षा के स्लोगन पर कार्य किया जाएगा. साथ ही हर पीड़ित को न्याय मिल सके इसके लिए संभव प्रयास किये जायेंगे. डीजीपी ने अधिकारियों और पुलिसकर्मियों को संबोधन में कहा ये ताकतें राष्ट्र की एकता एवं अखंडता के लिए सबसे बड़ा खतरा हैं. हमारी पुलिस को, हमारी युवा पीढ़ी को इससे लड़ना है. देश को सक्षम और मजबूत बनाना है. हमारी युवा पीढ़ी को निराशा कुंठा के जाल से बाहर निकालना है. मिशन मोड में कार्य करके भारत को सशक्त भारत बनाने के उद्देश्य से काम करें. अगर हम राष्ट्र सर्वोपरि की भावना से कार्य करें तो मुझे पूरा विश्वास है कि हम विश्व में एक सुपर पावर बनकर उभरेंगे.
पढे़ं- Uttarakhand Tableau in Republic Day: कर्तव्य पथ पर उत्तराखंड की मानसखंड झांकी की रही धूम
डीजीपी अशोक कुमार ने देशवासियों और उत्तराखंड वासियों को गणतंत्र दिवस की बधाई दी. वहीं, पदक विजेता पुलिस कर्मियों को भी शुभकामनाएं दी. उन्होंने बताया पुलिस को आंतरिक सुरक्षा के मोर्चे पर चुनौतियों का सामना करना है. पुलिसकर्मी सफलतापूर्वक इसका सामना करें.
पढे़ं- Photo Gallery: रेंजर्स ग्राउंड में देखिए आजादी की लड़ाई की पूरी कहानी, 6 दिन चलेगी प्रदर्शनी
सुरक्षा व्यवस्था में दिखी कमी: परेड ग्राउंड में गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम के दौरान ट्रैक पर चल रहे सांस्कृतिक कार्यक्रम के बीच अचानक भीड़ पहुंच गई. जिससे सुरक्षा व्यवस्था चरमरा गई. ट्रैक के पास भीड़ के पहुंचने से पुलिस प्रशासन के हाथ पांव फूल गए. पुलिस प्रशासन की ओर से की गई सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह धड़ाम हो गई. ट्रैक और स्टेज के समीप भीड़ के पहुंचने के बाद पुलिस प्रशासन सक्रिय हुआ. जिसके बाद भीड़ को हटाने की कोशिश की गई. लंबी जद्दोजहद के बाद पुलिस प्रशासन ने भीड़ पर काबू पाया. यही नहीं, देहरादून के एसएसपी/डीआईजी दलीप सिंह कुंवर को भी खुद मौके पर आना पड़ा.