ऋषिकेश: अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव के समापन पर ध्यान और विश्व शांति के लिए मौन जप का आयोजन किया गया. इस मौके पर राज्यपाल बेबी रानी मौर्य भी ऋषिकेश पहुंचीं. इस दौरान उन्होंने परमार्थ निकेतन में आयोजित गंगा आरती में शिरकत की. योग नगरी में पहुंचीं राज्यपाल ने गंगा आरती के बाद कहा कि योग और ध्यान की मदद से ही जीवन में शांति का समावेश होता है. उन्होंने कहा कि योग जीवन में स्वस्थ रहने के लिए भी बेहद जरूरी है.
राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने कहा कि हर व्यक्ति को योग अपनी दिनचर्या में शामिल करना चाहिए. इससे जटिल बीमारियों का भी उपचार संभव है. योग ने पूरे विश्व को एक कर दिया है. भारत योग की जननी है और विश्व से पर्यटक यहां योग सीखने पहुंचते हैं. योग को अमूल्य विरासत बताते हुए राज्यपाल ने कहा कि योग जीवन को सरल और सहज बनाने में काफी मददगार है.
बता दें कि ऋषिकेश के परमार्थ निकेतन में पिछले सात दिनों से अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव का आयोजन चल रहा था. जिसका गुरुवार को आखिरी दिन था. इस अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव में 70 देशों के योग प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था. महोत्सव के समापन के दिन परमार्थ निकेतन के परमाध्यक्ष स्वामी चिदानंद ने राज्यपाल बेबी रानी मौर्य को रुद्राक्ष का पौधा, रुद्राक्ष की माला व अंगवस्त्र भेंट किया और चौरासी कुटिया में ध्यान और जप का आयोजन किया गया.