देहरादून: प्रदेश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है. कोरोना वायरस की चपेट में अब उत्तराखंड की राज्यपाल बेबी रानी मौर्य भी आ गई हैं. राज्यपाल की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद शासन-प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है. इस बात जानकारी खुद राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने सोशल मीडिया के माध्यम से साझा की है.
-
मेरी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मैं एसिम्प्टमैटिक हूँ और कोई परेशानी नहीं है । डॉक्टर्स की निगरानी में मैंने स्वयं को आइसोलेट कर लिया है ।आप में से जो भी लोग गत कुछ दिनों में मेरे निकट संपर्क में आयें हैं, कृपया सावधानी बरतें और अपनी जाँच करवाएं।
— Baby Rani Maurya (@babyranimaurya) November 22, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">मेरी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मैं एसिम्प्टमैटिक हूँ और कोई परेशानी नहीं है । डॉक्टर्स की निगरानी में मैंने स्वयं को आइसोलेट कर लिया है ।आप में से जो भी लोग गत कुछ दिनों में मेरे निकट संपर्क में आयें हैं, कृपया सावधानी बरतें और अपनी जाँच करवाएं।
— Baby Rani Maurya (@babyranimaurya) November 22, 2020मेरी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मैं एसिम्प्टमैटिक हूँ और कोई परेशानी नहीं है । डॉक्टर्स की निगरानी में मैंने स्वयं को आइसोलेट कर लिया है ।आप में से जो भी लोग गत कुछ दिनों में मेरे निकट संपर्क में आयें हैं, कृपया सावधानी बरतें और अपनी जाँच करवाएं।
— Baby Rani Maurya (@babyranimaurya) November 22, 2020
सोशल मीडिया पर अपने कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी साझा करते हुए राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने लिखा कि वह कोरोना पॉजिटिव हैं और एसिंप्टोमेटिक हैं. वहीं, पिछले कुछ दिनों में जिस किसी ने भी उनसे मुलाकात की है. वह सावधानी बरतें और अपनी जांच जरूर कराएं.
गौरतलब है कि शनिवार को महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी राज्यपाल बेबी रानी मौर्य से शिष्टाचार भेंट के लिए पहुंचे थे.