देहरादून: कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर आज देश का हर आम नागरिक जनता कर्फ्यू का पालन करता नजर आ रहा है. इसी कड़ी में प्रदेश की राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने जनता कर्फ्यू का पालन करते हुए अपनी दिनचर्या की जानकारी साझा की है.
गौरतलब है कि विश्व के अन्य देशों की तर्ज पर भारत में भी दिन पर दिन कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है. अब तक देश में कुल 341 मरीजों में कोरोना वायरस की पुष्टि हो चुकी है. यही कारण है कि प्रधानमंत्री ने देश हित में आज कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए जनता कर्फ्यू का आह्वान किया है. जिसका देश के सभी राज्यों में आम नागरिक पूरी तरह पालन करते नजर आ रहे हैं.
पढ़ें: कोरोना वायरस: स्वास्थ्य विभाग की उदासीनता के चलते लोगों में नहीं जागरुकता
वहीं, आज जनता कर्फ्यू के मौके पर उत्तराखंड की राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने भी अपना दिनचर्या जारी किया है. जिसमें सुबह से देर शाम तक वह क्या करने जा रही हैं इसका जिक्र किया गया है.
राज्यपाल बेबी रानी मौर्य की आज की दिनचर्या
- योग प्राणायाम, समाचार पत्र पढ़ना, कैंप ऑफिस में राजकीय कार्य.
- वरिष्ठ अधिकारियों से दूरभाष पर स्थिति की जानकारी प्राप्त करना.
- अपराहन में सुंदरकांड का पाठ.
- शाम 5:00 बजे से COVID-19 से लड़ रहे लोगों के प्रति आभार व्यक्त करना.
- देर शाम राष्ट्रवासियों की सुरक्षा हेतु विशेष प्रार्थना और ध्यान.