देहरादून: 72वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर राजपथ पर परेड में प्रतिभाग करने वाले उत्तराखंड एनसीसी कैडेट्स से बुधवार को राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने राजभवन में मुलाकात की. इस दौरान राज्यपाल ने कैडेट्स का उत्साहवर्द्धन करते हुए देश की सुरक्षा में उनके योगदान के लिए उनकी जमकर सराहना की और उन्हें सम्मानित भी किया. इस अवसर पर अपर महानिदेशक एनसीसी निदेशालय मेजर जनरल केजे बाबू समेत कई वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे.
ये भी पढ़ेंः मुख्यमंत्री ने कई अहम फैसलों पर लगाई मुहर, 15 मार्च तक बढ़ा राज्य वित्त आयोग का कार्यकाल
इसके साथ ही राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने एनसीसी कैडेट हिमानी सिंह को बेस्ट कैडेट पुरस्कार से सम्मानित किया. कैडेट्स को संबोधित करते हुए राज्यपाल ने कहा कि एनसीसी कैडेट्स का आत्मविश्वास से परिपूर्ण व्यक्तित्व युवाओं के लिये आदर्श है. इनकी सेवाओं से देश के विकास को एक नई ऊर्जा मिलती रही है.