देहरादून: राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने आज राजभवन से हरी झंडी दिखाकर उत्तराखंड वूमेन्स बाइक रैली को रवाना किया गया. महिला उत्थान के लिए काम करने वाली त्रिकोण सोसायटी की ओर से साल 2019 में पहली बार वुमन बाइक रैली का आयोजन किया गया था. वहीं, आज दूसरी बार त्रिकोण सोसायटी की ओर से उत्तराखंड वुमन बाइक रैली का आयोजन किया गया है. साल 2020 में कोरोना संक्रमण और लॉकडाउन की वजह से बाइक रैली का आयोजन नहीं किया गया था.
इस बाइक रैली में लगभग 200 अलग-अलग क्षेत्रों में काम करने वाली महिलाएं और लड़कियों ने प्रतिभाग किया. त्रिकोण सोसाइटी की निर्देशक डॉ. नेहा शर्मा ने बताया कि इस बार की बाइक रैली में कुछ ऐसी महिलाएं भी शामिल हैं, जो बुलेट बाइक के साथ रैली में शामिल हुई हैं. वहीं, कई अन्य महिलाएं अपनी स्कूटी से इस बाइक रैली का हिस्सा बनी. यह रैली 30 किलोमीटर की है. इसका समापन सुद्धोवाला स्थित दून हेरिटेज स्कूल में किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: कमीशन की भेंट चढ़ी पांच दिन पहले बनी सड़क, हाथ लगाते ही उखड़ने लगी
वहीं, महिलाओं की इस बाइक रैली को रवाना करने के बाद राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने कहा कि वह चाहती हैं कि प्रदेश की महिलाएं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी इस तरह की रैली का आयोजन करें, जिससे देश के साथ ही विश्व भर में प्रदेश की महिलाओं का नाम रोशन हो सके. वहीं, राज्यपाल ने कहा कि राजभवन में होने वाले सभी कार्यक्रम पूरी तरह से हिंदी में होंगे, इसमें किसी तरह का भाषण अंग्रेजी में नहीं दिया जाएगा. जिससे कि हमारी मातृभाषा हिंदी के महत्व को सब समझ सके.
वहीं, बाइक रैली में शामिल सभी महिलाएं खासी उत्साहित नजर आई. ईटीवी भारत से बात करते हुए बाइक रैली में शामिल महिला प्रतिभागियों का कहना था कि यह बाइक रैली इस बात का संकेत है कि ऐसा कोई भी कार्य नहीं, जो आज की महिलाएं नहीं कर सकती. जिस तरह पहले यह माना जाता था कि बुलेट बाइक सिर्फ पुरुष चला सकते हैं, लेकिन आप महिलाओं ने बुलेट बाइक चलाकर यह साबित कर दिया है कि वह किसी भी कार्य को करने में पूरी तरह सक्षम है.