देहरादूनः वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के बीच राज्य सरकार ने प्रदेश के लाखों पेंशन भोगियों पर निर्भर लोगों को बड़ी राहत दी है. सरकार ने 3 महीने की एक मुश्त धनराशि जारी कर दिया है. इससे राज्य सरकार पर 268 करोड़ रुपए का भार आया है. प्रदेश में पेंशन प्राप्त करने वाले कुल 7,15,813 लाभार्थी हैं. जिसमें वृद्धावस्था, विधवा, निराश्रित, दिव्यांग, किसान, अट्ठारह साल से कम उम्र के दिव्यांग बच्चे शामिल हैं.
राज्य सरकार इन सभी पेंशनधारियों को जीवन यापन करने के लिए वित्तीय वर्ष 2020-21 में पहले किश्त के रूप में एकमुश्त 3 महीने की धनराशि अवमुक्त कर चुकी है. जिससे वैश्विक महामारी के इस दौर में इन पेंशन धारियों को किसी का मुंह न ताकना पड़े और कुछ महीने तक अपना जीवन यापन कर सकें.
ये भी पढ़ेंः प्रवासियों की दूर होगी परेशानी, रोजगार देने के लिए सरकार ने उठाए ये कदम
उत्तराखंड में कुल पेंशनधारियों की संख्या-
- दिव्यांग पेंशन के पात्र 71,881 हैं. जिस पर 26.59 करोड़ रुपये का व्यय आया है.
- वृद्धावस्था पेंशन के पात्र 4,49,380 हैं. जिस पर 171.80 करोड़ रुपये का व्यय आया है.
- विधवा पेंशन के पात्र- 1,66,079 हैं. जिस पर 61.45 करोड़ रुपये का व्यय आया है.
- किसान पेंशन के पात्र- 25,397 हैं. जिस पर 7.65 करोड़ रुपये का व्यय आया है.
- दिव्यांग बच्चे (0-18 वर्ष) 3,082 हैं. जिन्हें भत्ता दिया जाता है. जिस पर 64.72 लाख का व्यय आया है.
सरकार ने ये धनराशि डीबीटी (DBT) के तहत सभी पात्रों के खाते में डाल दिया है. ऐसे में माना जा रहा है कि कोरोना काल में इन पेंशन धारियों को बड़ी राहत मिलेगी.