देहरादून: उत्तराखंड में पिछले दिनों हुए बारिश और ओलावृष्टि के कारण किसानों के चेहरे पर मायुसी छायी हुई है. बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि के कारण किसानों की फसल पूरी तहर से बर्बाद हो गई है. वहीं किसान की समस्या को देखते हुए त्रिवेंद्र सरकार ने किसानों को हर संभव मदद करने का भरोसा दिलाया है. साथ ही जिलाधिकारियों को किसानों को हुए नुकसान का आंकलन करने का निर्देश दिया है.
प्रदेश में पिछले 72 घंटों से हुई बारिश और ओलावृष्टि ने किसानों के फसलों को पूरी तरह से बर्बाद कर दिया है. खासतौर पर ओलावृष्टि से कई जगह किसानों को भारी नुकसान हुआ है. ऐसे में सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सभी जिलाधिकारियों को किसानों को हुए नुकसान का आंकलन करने के आदेश दिए हैं. यही नहीं सीएम ने किसानों को भरोसा दिलाया है कि राज्य सरकार उनकी फसल में हुए नुकसान के लिए हर मदद संभव मदद करने के लिए प्रतिबध है.
ये भी पढ़े: देहरादून: कोरोना के चलते स्वास्थ्य विभाग के जनरल-ओबीसी कर्मचारी हड़ताल में नहीं होंगे शामिल
आपको बता दें कि मौसम विभाग ने आने वाली 21 मार्च तक मौसम के ऐसे ही बने रहने की संभावना जताई है, जबकि मैदानी जिलों में ओलावृष्टि और बारिश की संभावना है. वहीं ऊंचे स्थानों पर कुछ जगह बर्फबारी की भी संभावना है. परेशानी की बात यह है कि बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से किसान पहले ही खासी परेशानी में चल रहे हैं.